बी•पी• त्रिपाठी
गोंडा: विकासखंड मुजेहना के अंतर्गत ग्राम सभा उज्जैनी कला में मजरा बोधिक पुरवा में प्राथमिक विद्यालय की इतनी दयनीय स्थिति है जिसकी कल्पना नहीं की जा सकती है एक तरफ योगी सरकार विकास की ढिंढोरा पीट रही है वहीं दूसरी तरफ इस प्राथमिक विद्यालय की हालत बद से बदतर है और जर्जर है कभी किसी वक्त बड़ी सी बड़ी घटना हो सकती है फर्श पर केवल ईट डाला हुआ है जिसमें दो दो इन्च का बिल दिख रहा है जिसमें सांप बिच्छू और बहुत से कीड़े मकोड़े बैठ सकते हैं और कभी किसी भी वक्त किसी बच्चे को काट सकते हैं उसके बाद भी शासन प्रशासन मौन धारण किए हैं अगर किसी भी बच्चे को कोई जानवर काट लेता है या बिच्छू डंक मार देता है तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा जरा इस दीवाल को देखिए कब यह दीवार गिर जाए उसे कोई जान ही नहीं सकता है शासन व प्रशासन कर्मचारी व अधिकारीगण को यह सब दिखाई नहीं देता है लेकिन इन छोटे-छोटे बच्चों के जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है ग्रामीणों ने शासन व प्रशासन से मांग किया है तत्काल इसे जांच करा कर तत्काल कार्रवाई किया जाए संबंधित कर्मचारियों पर।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ