बी पी त्रिपाठी
मसकनवा गोण्डा । बस्ती- गोण्डा रेलखंड पर पोल संख्या 238/C गड़रही गांव के पास रेलवे क्रॉसिंग पर अंडर पास बनने से एक तरफ का रास्ता बंद हो जाने के कारण ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन। मसकनवा-मनकापुर मार्ग से देवराना, बखरवा, झलहना, वासुदेवपुर होते हुए अयोध्या मार्ग को जोड़ने वाली बायपास मार्ग पर गड़रही गांव के पास रेलवे क्रॉसिंग के अंडर पास बनने पर रेलवे के दक्षिण से निकलकर पश्चिम दर्जनों गांव को जाने वाली सड़क को ठेकेदार द्वारा बंद कराया जा रहा था जिससे गडरही ग्राम पंचायत के प्रधान प्रतिनिधि ठाकुर प्रसाद वर्मा के अगुवाई में सैकड़ों ग्रामीण उग्र हो गए सूचना मिलते ही मनकापुर आरपीएफ के प्रभारी अमरनाथ व छपिया थाना के मसकनवा चौकी प्रभारी विनय पाण्डेय मय फोर्स के साथ पहुंच कर ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया और उच्च अधिकारियों को सूचना दी।
मौके पर ग्रामीणों द्वारा मंडल रेल प्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ, सीनियर डीएन फर्स्ट पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ, सहायक मंडल इंजीनियर रेलवे का गोंडा को संबोधित ज्ञापन आरपीएफ प्रभारी अमरनाथ को सौंपा। ग्रामीणों ने कहा कि रास्ता बंद हो जाने से दर्जनों गांवों का रास्ता बंद हो जा रहा है। और चार पहिया वाहन व गन्ना बेचने के लोडिंग करके वाहन गन्ना क्रय केंद्र पर नही जा सकता है। जिससे ग्रामीणों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। इस मौके पर धनीराम वर्मा, विनय वर्मा, गफ्फार अली, सतीश चंद, घनश्याम, पवन कुमार, संतराम, महेश कुमार, रामानंद ओझा, अजय कुमार, रामसिंह, कैलाश, रामकल्प, रामसुंदर, संतोष यादव, दुर्गा वर्मा, लल्लन प्रसाद सहित सैकड़ों ग्रामीण रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ