बी पी त्रिपाठी
गोंडा ।। करनैलगंज के सिंचाई विभाग डाक बंगला परिसर में गरीब कल्याण किसान मेले का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने फीता काटकर किया। मेले में 20 विभागों के स्टाल लगाए गए थे, जहां सम्बंधित विभाग के अधिकारी व कर्मचारी लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दे रहे थे। मेले को सम्बोधित करते हुये सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को बताया और सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी अतुल सिंह ने व संचालन कन्हैया लाल वर्मा ने किया। मेले में किसानों के साथ तमाम ग्राम प्रधान, बीडीसी सदस्य एवं अधिकारी व कर्मचारी लोगों को सरकार की योजनाओं की जानकारी दिए। सांसद ने प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार आने के बाद प्रदेश को दंगा मुक्त बनाने, कोरोना काल में सरकार की उपलब्धियों, प्रदेश सरकार द्वारा अपराध रोकने के लिए की गई कार्रवाई के साथ-साथ विकास कार्यों को गिनाया। साथ ही कहा कि कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है और तमाम सड़कें पूर्ण हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि तमाम ऐसी सड़कें हैं जिनका अभी निर्माण चल रहा है कुछ सड़कों को प्रस्तावित किया गया है। इसके अलावा पूरे जिले में सड़कों को लेकर भाजपा सरकार संवेदनशील है और आसपास के सभी जिलों को जोड़ने वाली सड़कों को दुरुस्त कराने में लगी हुई है। मेले में 20 विभाग ने लगाया स्टाल।
मेले में 20 विभागों द्वारा लगाया गया स्टाल।
आयोजित मेले में स्वच्छ भारत मिशन, पंचायत विभाग, विकास विभाग, समाज कल्याण, कृषि, गन्ना, खाद्य एवं रसद विभाग, युवकल्याण विभाग, बाल विकास परियोजना, जलजीवन मिशन, स्वस्थ्य विभाग, आयुर्वेदिक, श्रम विभाग, मनरेगा, जनसेवा केंद्र, उज्वला योजना, बैंक आदि विभाग सामिल है। संजीव सिंह, पवन सिंह, अशोक सिंह, आशीष गिरि, मुकेश वैश्य, सजंय यज्ञसैनी, जगदीश्वरनन्द मिश्रा, सुरजन सिंह, विनय मौर्य आदि लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ