Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्रतापगढ़:समाज और देश के लिए अमूल्य योगदान देने में अहम भूमिका निभा रही रक्तदान संस्थान

रक्तदान, महादान के लिए रक्तदान संस्थान ने जगाई है अलख, कार्यों की हो रही चहुंओर प्रशंसा 

अब तक 4,613 लोग कर चुके स्वैच्छिक रक्तदान और 4,100 से अधिक लोगों को संस्थान ने उपलब्ध करा चुकी रक्त 

शिवेश शुक्ल

प्रतापगढ़। रक्तदान जैसा महादान कर समाज और देश के लिए अमूल्य योगदान देने में अहम भूमिका का निर्वाहन कर रही रक्तदान संस्थान के अध्यक्ष निर्मल पांडेय आज जिले में ही नहीं प्रदेश के कई जिलों में समाज सेवा के क्षेत्र में एक अलग ही पहचान एवं स्थान हासिल कर चुके हैं। रक्तदान संस्थान के अध्यक्ष द्वारा विगत कई वर्षों से रक्तदान करने के लिए लोगों में जागरूकता पैदा कर ज्यादा से ज़्यादा लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा, जिसका परिणाम है कि आज निर्मल पांडेय के अथक परिश्रम और लगन के चलते संस्था के माध्यम से 4,613 लोगों ने रक्तदान कर चुके हैं,इतना ही नहीं संस्था ने 4,100 से अधिक लोगों को रक्त उपलब्ध कराकर उनकी जिंदगी  बचाने में अहम भूमिका निभाई है।


संस्था के लोग रक्तदान को महादान मानते हुए रक्तदान की अलख जगाने के लिए रक्तदान शिविर भी समय-समय पर लगवा कर लोगों से रक्तदान करने की अपील करते हैं। वर्तमान समय में बेल्हा में ही नहीं अपितु आसपास के जनपदों में भी किसी को यदि रक्त की आवश्यकता पड़ती है तो यदि संस्था को भनक लगी तो संस्था के अध्यक्ष के नेतृत्व निर्देश पर संस्था से जुड़े लोग रक्त उपलब्ध कराने के लिए तैयार रहते हैं। इस तरह रक्तदान संस्थान ने बेल्हा में ही नहीं अपितु कई जनपदों में रक्तदान के क्षेत्र में किए जा रहे समाज सेवा के रूप में एक नई पहचान स्थापित की है। रक्तदान संस्थान द्वारा किए जा रहे उक्त कार्यों की चहुंओर प्रशंसा हो रही है। रक्तदान संस्थान के अध्यक्ष निर्मल पांडेय से जब उक्त कार्य के लिए प्रेरणा कहां से जागी के संदर्भ में वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि कुछ साल पहले उनके परिवार में एक बड़ी दुर्घटना घटित हुई जिसमें दर्जनभर से अधिक लोग गंभीर अवस्था में घायल हुए थे, और लोग एक -एक बूंद रक्त के लिए तरस रहे थे। उस समय उनको रक्त के लिए तमाम समस्याओं  का सामना करना पड़ा था। तभी से उन्होंने रक्तदान संस्थान की नींव रखकर रक्तदान शिविर व अन्य माध्यमों से रक्तदान करने का अलख जगाया और आज प्रतापगढ़ जिले ही नहीं अपितु आसपास के जनपदों में ही उन्होंने रक्तदान संस्थान के माध्यम से लोगों को रक्त उपलब्ध कराकर उनकी जिंदगी बचाकर अहम भूमिका निभाने में अपना योगदान दे रहे हैं। श्री पांडेय  का कहना है कि रक्त दान को महादान माना गया है, इससे बढ़कर कोई समाज सेवा और कोई दान नहीं है। उन्होंने लोगों का आवाहन किया कि किसी जरुरतमंद को अपना रक्त दान कर किसी जिंदगी बचाने में लोगों को और बढ़ चढ़कर आगे आना होगा। राष्ट्रवादी विचारधारा से ओतप्रोत सामाजिक व धार्मिक कार्यों में निष्ठा रखने वाले रक्तदान संस्थान के अध्यक्ष निर्मल पांडेय ने रक्तदान का अलख जगह कर जो ख्याति हासिल की है, वास्तव में काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा कि यह कार्य निरंतर जारी रहेगा और रुकने वाला नहीं है,रक्तदान संस्थान के रहते रक्त के लिए किसी की जिंदगी जानी नहीं पाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे