रजनीश/ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य करनैलगंज अंतर्गत प्राथमिक व उप स्वास्थ्य केद्र कंजेमऊ, बरगदी, चकरौत रेक्सडिया,धनावा, मुंडेरवा व नरायनपुर माझा में स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में सास-बेटा-बहू सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें करनैलगंज सीएचसी के ब्लॉक कम्युनिटी प्रोसेस प्रबंधक सुरेंद्र यादव ने बताया कि इस सम्मेलन समयवधि एवं एजेंडा के अनुसार प्रतिभागियों का परिचय सत्र, खेल का आयोजन, अनुभव साझा, परिवार नियोजन संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जानकारी प्रदान किया, प्रश्नोत्तरी संदेश एवं शपथ का दिलाते हुए पुरस्कार वितरण वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
गुब्बारे का खेल के अंतर्गत 4 परिवार प्रतिभागी जिसमें प्रत्येक परिवार को अलग-अलग संख्या में क्रमशः 1,2,3 तथा पांच गुब्बारे का वितरित किया गया। इस खेल के माध्यम से सीमित एवं छोटे परिवार के महत्व के बारे में बताया गया।
सम्मेलन में कार्यक्रम प्रबंधक संजय यादव ने विभाग दारा चलाई जा रही जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री मात्र वंदना योजना, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की जानकारी दी। योजनाओं का लाभ लेने के लिए समय से टीकाकरण कराने और अपना बैंक खाता अवश्य खुलवाने को कहा। सीएचओ प्राची गुप्ता, एएनएम रीता सिंह, सलहन्ती सिंह, रचना ने अपने अपने क्षेत्र मे महिलाओं को परिवार नियोजन के साधन अपनाने की अपील की। उन्होंने सीमित परिवार होंने पर नसबन्दी कराने को कहा। नसबन्दी के लिए समय-समय पर सीएचसी पर कैंप लगाए जा रहे हैं। उन्होंने महिलाओं से संस्थागत प्रसव कराने पर जोर दिया। इससे जच्चा बच्चा सुरक्षित रहता है। और सरकारी योजनाओं का लाभ भी मिलता है। सास-बेटा- बहू सम्मेलन में परिवार नियोजन अपनाने और नव वधूओं को विभाग की ओर से गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। इसके पूर्व सम्मेलन का उद्घाटन किया गया। सम्मेलन में संगिनी सुनीता गुप्ता, कंजेमऊ, बरगदी, चकरौत रेक्सडिया,धनावा, मुंडेरवा व नरायनपुर माझा व पूरे अंगद ग्राम पंचायत की आशा व आंगनवाड़ी संगीता देवी, अखिलेश कुमारी, कुसुम सिंह, प्रीति, लीलावती , आदि के साथ-साथ काफी संख्या में क्षेत्रीय महिलाएं एवं पुरुष- सास-बेटा-बहू सम्मलित हुई।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ