रजनीश/ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। आल इंडिया रीजनल रूरल बैंक एम्प्लाइ एसोसिएशन (अरेबिया) के तत्त्वाधान में जन्तर मन्तर नई दिल्ली में ग्रामीण बैंक कर्मियों द्वारा धरना दिया जा रहा है। धरने में जिले से बैंकों के कर्मी हिस्सा ले रहे हैं। अरेबिया के गोंडा क्षेत्रीय अध्यक्ष दीपांकर सिंह व सचिव राहुल केशरी ने बताया कि इस धरने में अरेबिया के सभी राज्यों से लगभग चार सौ से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया है। अरेबिया के नेता नितिन त्यागी ने बताया कि धरने की मुख्य राष्ट्रीय मागें भारत सरकार द्धारा प्रस्तावित ग्रामीण बैकों में 50 प्रतिशत शेयर, संचालक बैकों को बेचने का विरोध, राज्य स्तरीय ग्रामीण बैंक बनाए जाने, एनआरबीआई का गठन करने, जाकर संचालक बैकों से पूर्णतया मुक्त करने, वेतन समझौते को पूर्ण समानता से लागू करने, पदोन्नति नियमों में संशोधन करने, मित्रा कमेटी के अनुसार नई भर्ती व पदोन्नति करने, अनुकम्पा नियुक्ति प्रभावी तिथि से लागू करने, पेन्शन नोटीफिकेशन तक के सभी कर्मियों को पेन्शन देने, कम्प्यूटर वेतन वृद्धि देने, दैनिक वेतन कर्मियों को न्यूनतम मजदूरी देने तथा पेन्शन विसंगति दूर करने आदि मांगे रखी गई हैं। उन्होंने बताया कि धरने कि अध्यक्षता का. सी राजीवन, शगुन शुक्ला, बनवारी लाल, एपीएस बरार द्वारा की जा रही है। जिसमे गोंडा, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, बाराबंकी सहित कई जिलों के बैंक कर्मचारी सामिल हो रहे हैं। मोहित चौधरी, क्षेत्रीय सचिव राहुल केशरी, प्रीतम वत्स, विपिन मिश्रा आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ