गोण्डा। मनकापुर तहसील के अधिवक्ताओं ने तहसील प्रशासन की कार्य प्रणाली से क्षुब्ध होकर कार्य वहिष्कार की घोषणा किया।
बार ऐसोशिएसन की आम सभा की बैठक गुरूवार को आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष गोमती प्रसाद पाठक व संचालन मंत्री केदारनाथ मिश्र ने किया।बैठक में तमाम अधिवक्ताओं ने एसडीएम, तहसीलदार , नायब तहसीलदार के कार्यप्रणाली एवं कार्य व्यवहार पर नाराजगी जताते हुए गहरा अंसतोष व्यक्त प्रकट किया। इस बाद आम सभा की बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी मंगलवार को बार-बेंच की बैठक आयोजित की जायेगी। यदि इस बैठक में अधिकारियों द्वारा अपने कृत्यों में सुधार किया जाता है तो आगे अधिवक्ताओं व वाद कारियों के हित में कार्य प्रारंम्भ किया जायेगा। जब तक बैठक नहीं हो जाती तब तक अधिवक्तागण/ पदाधिकारी कार्य वहिष्कार पर रहेगें। यह जानकारी अधिवक्ता संघ के महामंत्री केदारनाथ मिश्र ने देते हुए कहा कि अधिवक्ता यह चाहते हैं कि अधिकारी व अधिवक्ता सामाजस्य से कार्य करें । इस बैठक में पूर्व अध्यक्ष सीके पाठक,पीएस पान्डेय, विजय कुमार मिश्र,अजय कुमार शुक्ल, भानु प्रताप मिश्र,पंकज पाठक, श्यामलाल शुक्ल,राम शंकर त्रिपाठी,गौरव सिंह, शैलेन्द्र उपाध्याय,शिव कुमार कौशल आदि सभी अधिवक्तागण मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ