Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

500 करोड़ की लागत से चमका पयागपुर

                        

 विधायक ने निखार दी सूरत     

         सलमान असलम                         

बहराइच। भाजपा विधायक सुभाष त्रिपाठी मीडिया प्रतिनिधियों से रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि 4 साल 6 माह के दौरान 500 करोड़ से अधिक की परियोजनाएं पयागपुर क्षेत्र में लागू हुई है। राज्य सरकार व केंद्र सरकार के अलग-अलग कल्याणकारी कार्यक्रमों से लोगों को भरपूर लाभ हुआ है ।उन्होंने बताया कि जब भाजपा की सरकार नहीं थी तो क्षेत्र की सड़कों का हाल बदहाल था सड़कों पर गड्ढे ही गड्ढे नजर आ रहे थे ।2013-14 में इन्ही बदहाल सड़कों के निर्माण के लिए उन्होंने लंबा आंदोलन चलाया था ।जब भाजपा सरकार में आई तो सबसे पहले 52 किलोमीटर लंबी इकौना - पयागपुर - कैसरगंज रोड बनकर तैयार हुई ,इसके अलावा गंगा जमुनी-  विशेश्वरगंज लखारामपुर और अन्य  सड़कों का निर्माण व चौड़ीकरण हुआ है ।करीब 90 किलोमीटर सड़कें 7 मीटर चौड़ी की गई है। सिरौला घाट पुल 14:30 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा है ।इसके अलावा ज्ञाना पुर, वैनी सहित सात स्थानों पर पुल स्वीकृत है इनका निर्माण शुरू हो रहा है ।इसके अलावा58 ग्राम पंचायतों में 32 किलोमीटर खड़ंजा  लगाए गए हैं जिस पर 6 करोड़ 13लाख रुपए का खर्च हुआ है ।इसके अलावा पीडब्ल्यूडी से 92 किलोमीटर नई पक्की सड़कें बनी है जबकि 116 किलोमीटर सड़कों का चौड़ीकरण किया गया है इन पर करीब ₹76करोड़75 लाख खर्च हुए हैं धार्मिक स्थलों पर साठ करोड़ सात लाख की लागत से सड़के बनाई गई है। 50 लाख की लागत से हुजूरपुर के भंगहा मंदिर परिसर का सुंदरीकरण कराया  जा रहा है ।इसी प्रकार 50करोड़ 22 लाख की लागत से 20 सड़कों का मरम्मत कार्य कराया गया है। 90 प्रतिशत से अधिक  मजरों और पुरवों का  विद्युतीकरण हो चुका है इनमें  26000 582 विद्युत पोल लगाए गए हैं और 1000 नए ट्रांसफार्मरों की की आपूर्ति की गई है। 55 ग्राम पंचायतों में 72 करोड़ ₹40लाख की लागत से विद्युत का कार्य हुआ है ।इसके अलावा क्षेत्र की 34 ग्राम पंचायतों में इंटरलॉकिंग और एक दर्जन ग्राम पंचायतों में सीसी रोड और नाली के निर्माण का काम हुआ है ।पयागपुर सीएससी पर 63 लाख की लागत से 3 पशु चिकित्सालय और daayat में एक छात्रावास जिसकी लागत चार करोड़ 21 लाख की निर्माण हुआ है।

इसी प्रकार 40 करोड़ से अधिक की लागत के करीब 16000 शहरी आवास पयागपुर नगर पंचायत में बनाए जा रहे हैं। क्षेत्र में एक नए सीएचसी का निर्माण कराया गया है उसके साथ नहीं 8 स्थानों पर प्रसव खोले गए हैं ।पयागपुर में 80 लाख की लागत है किसान कल्याण केंद्र बनकर तैयार हैं जबकि दूसरा विशेश्वरगंज में प्रस्तावित है ।मनिकापुर कला गांव में हाईटेक नर्सरी की स्थापना हुई है, जबकि क्षेत्र के सभी प्राथमिक विद्यालयों का कायाकल्प कर   इनकी सूरत निखारी गई है ।इसके साथ ही विशेश्वरगंज के शेखापुर देवरिया में एक अग्नि शमन शेड की स्थापना की गई है ।जबकि पयागपुर में एक डाक बंगले का निर्माण हुआ है ।क्षेत्र के 14 ग्राम पंचायतों में पेयजल योजना का कार्य हो चुका है ,जबकि 17 ग्राम पंचायतों में कार्य जारी है प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 20300 लोगों को आवास दिए गए हैं 50875 लोगों को शौचालय 9351 लोगों को विधवा पेंशन कथा 14780 लोगों को वृद्धावस्था पेंशन दी गई है इसके अलावा 89000 किसानों को किसान सम्मान निधि और 4696 लोगों को दिव्यांग पेंशन योजना से लाभान्वित किया गया है भाजपा सरकार के दौरान विकास की नई इबारत विधानसभा पयागपुर में लिखी गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे