बरसात से क्षतिग्रस्त हुआ जीर्णशीर्ण मकान
भारी बरसात से आगे का हिस्सा गिरा टीन शेड डालकर रह रहा परिवार
आलोक कुमार बर्नवाल
संतकबीरनगर। मकान के जीर्णशीर्ण होने के कारण भारी बारिश से अगला हिस्सा गिर चुका है और पिछले हिस्से में किसी तरह से परिवार रह रहा है। लेकिन कोई भी जिम्मेदार अधिकारी ने इस गिरे मकान को देखने के लिए पंहुचा।
ताजा मामला मेंहदावल विकास खण्ड के अंतर्गत इमलीडीहा गांव का है जहाँ निवासिनी सुनीता पत्नी सरजू को एक अदद आवास की दरकार है। एक तरफ जहाँ सरकार की योजना यह है कि हर गरीब परिवार का हो खुद का पक्का मकान उस पर सरकार के मंशा के विपरीत इन योजनाओं पर पलीता लगा रहे हैं। परिजन अर्जुन ने निवासी इमलीडीहा ने बताया कि कोरोना काल में रोजीरोटी भी लाले पड़े हुए है वही पर घर की स्थिति भी बदतर हो गया है। घर के आगे की स्थिति एक दम बदहाल होने पर टीन शेड के नीचे किसी तरह से जीवन जी रहे और जिम्मेदार अधिकारी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पर पलीता फेर रहे है। परिजन अर्जुन द्वारा बताया गया कि लेखपाल व ग्राम सचिव सुधि नही ले रहे है। भारी वारिस से मकान का अगला हिस्सा गिर गया और उसी पर टीन शेड डालकर किसी तरह से परिवार कर रहा है जीवन यापन आखिर कब तक इस परिवार को सरकारी आवास मिल सकेगा जबकि जिम्मेदार स्वयं कुंभकर्णी नीद में सो रहे हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ