खतरे के निशान से 50 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है राप्ती
सिंचाई विभाग के अफसरों ने तटबंध पर डाला डेरा, निगरानी शुरू
आलोक कुमार बर्नवाल
संतकबीरनगर। मेंहदावल विकास खंड के पूर्वी कछार क्षेत्र के करमैनी- बेलौली के तटबंध के राप्ती का जलस्तर खतरे के निशान से 50 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है।
रविवार को राप्ती का जलस्तर 78.00 रहा। बढ़ते जलस्तर से लोग दहसतजदा हैं। रविवार को राप्ती नदी का जलस्तर 78.00 रहा। जो लाल निशान से 50 सेंटीमीटर ऊपर हैं। अगर इस तरह राप्ती का जलस्तर तेजी से बढ़ता रहा तो जल्द ही राप्ती तटबंध से सटे गांव को अपने गिरफ्त में ले सकती है। तटबंध पर दबाव लगातार बढ़ रहा हैं।तटबंध से सटे करीब चार दर्जन गांवों के लोग दहसत में हैं। 19.2 किलोमीटर लंबे करमैनी- बेलौली तटबंध की स्थिती इस बार भी विभाग नही सुधार पाया। तेजी से बढ़ते जलस्तर से सटे दर्जनों गांव के लोग दहशत में हैं।लगातार घट बढ़ रही राप्ती तटबंध से सटे गांव बढ़या, नौगो, डुमरिया बाबू, बेलौहा, समेत कई गांव के लोगों को दहसत में डाल रखा हैं। वही विभागीय अधिकारी भी तटबंध पर डेरा डाले हुए हैं। सहायक अभियंता ड्रेनेज खंड के सहायक अभियंता राम उजागिर ने कहा कि तटबंध पूरी तरह से सुरक्षित हैं लगातार निगरानी रखी जा रही और गश्त कर भी स्थिति को देखा जा रहा हैं। अधिशाषी अभियंता भी अजय कुमार भी हर दम जलस्तर का निरीक्षण किया जा रहा है। इसके साथ ही अनेको जेई वीरेंद्र यादव, सुनील कुमार रौनियार, दिनेश कुमार, अर्जुन प्रसाद के साथ ही मेट रामकुमार, मतीन खान, रामजीत, दिनेश कुमार आदि हर वक्त बांध के देखरेख में लगे है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ