आलोक कुमार बर्नवाल
संतकबीरनगर।मेंहदावल विद्युत स्टेशन से कछार फीडर की होने वाली बिजली आपूर्ति पिछले 40 घंटे से बाधित है जिससे 50 से अधिक गांवों की सप्लाई बंद है जिसके कारण कछार निवासियों को अंधेरे में गुजारा करना पड़ रहा है हालांकि सुबह से ही कर्मी लगे हुए हैं लेकिन अभी तक आपूर्ति बहाल नही हो सकी है
बुधवार की रात्रि आई तेज हवा व पानी के वजह से बनकटा में ग्यारह हजार की मेन सप्लाई पर दो पोल पानी में गिर गया जिसके बाद से कछार फीडर की सप्लाई बाधित हो गई जिससे 50 से अधिक गांवों की बिजली गुल हो गई जिसके बाद से ही कछार के लोगों को अंधेरे में गुजारा करना पड़ रहा है बीजेपी नेता संगम पांडेय ने बताया कि बिजली सप्लाई बाधित होने से इलेक्ट्रॉनिक उपकरण मोबाइल, टी वी,फ्रीज आदि बंद हो गए हैं जिसे चालू करवाने के लिए विद्युत कर्मियों के माध्यम से प्रयास किया जा रहा है लेकिन अभी तक बिजली सप्लाई चालू नहीं हो सकी है इस दौरान जेई रामकरन,ओमहरि सिंह,संतोष मिश्र, शिवम,अवधेश कुमार समेत सभी कर्मी मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ