वेद तिवारी
जनपद गोंडा के गोंडा उतरौला राजमार्ग पर स्थित श्रीनगर बाबागंज में नवनिर्मित ब्राइट कंप्यूटर इंस्टीट्यूट कंप्यूटर सेंटर का शुभारंभ लालपुर ग्राम सभा के ग्राम प्रधान संतराम तिवारी द्वारा किया गया है ।
कंप्यूटर सेंटर का शुभारंभ करते हुए ग्राम प्रधान संतराम तिवारी ने कहा कि इस कंप्यूटर इंस्टिट्यूट के खुल जाने से क्षेत्र के छात्र छात्राओं को कंप्यूटर की शिक्षा लेने में आसानी हो जाएगी ।ग्रामीण क्षेत्र का बाजार होने के कारण ग्रामीण क्षेत्र के छात्र-छात्राएं यहां पहुंचकर तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे । इंस्टिट्यूट के फाउंडर प्रबंधक अंगद तिवारी ने कहा कि उच्च तकनीक तथा उच्च स्तर की ट्रेनिंग सेंटर पर दी जाएगी । उच्च तथा तकनीकी शिक्षा प्राप्त प्रशिक्षक शिक्षक डीडी तिवारी द्वारा कंप्यूटर की ट्रेनिंग छात्र छात्राओं को दी जाएगी । डीडी तिवारी ने एमएससी आईटी की शिक्षा ग्रहण की है । कंप्यूटर इंस्टीट्यूट राहुल तिवारी के निर्देशन में संचालित होगा । सेंटर का निर्देशक राहुल तिवारी को बनाया गया है । उन्होंने बताया कि उद्घाटन अवसर पर अभिषेक द्विवेदी, राम गोपाल शुक्ला, विनोद कुमार मिश्रा, शिव शंकर तिवारी, नीरज तिवारी, प्रमोद दुबे व प्रदीप मिश्रा सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद थे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ