अखिलेश्वर तिवारी/वेद मिश्र
जनपद बलरामपुर के स्पोर्ट्स स्टेडियम में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जयंती उपलक्ष में हाँकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में सेंट जेवियर्स हायर सेकेंडरी स्कूल, बलरामपुर के बच्चों ने प्रथम स्थान प्राप्त कर इस प्रतियोगिता में विजयी ट्राफी को विद्यालय के कप्तान रिषभ राज सिंह ने प्राप्त किया।
विद्यालय टीम की कोच रश्मी सिंह ने सभी बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए विद्यालय प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि जहाँ हाकी का स्तर दिनो दिन खराब स्थिति में जा रहा है वहीं सेंट जेवियर्स स्कूल हाकी के बेहतर भविष्य के लिये बहुत ही अच्छे संसाधनों के साथ प्रयासरत है। इस विजयी ट्राफी को भारतीय महिला हाकी टीम को समर्पित करते हुए विद्यालय प्राचार्या डा. नीरू टंडन और विद्यालय निदेशक सुयश कुमार ने खिलाड़ियों एवं कोच के उत्तम प्रयासों की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। टीम में कक्षा 9 के छात्र आयुष त्रिपाठी व कुशाग्र मिश्रा साहिल, कक्षा 8 के छात्र ऋषभ, कक्षा 7 के छात्र दर्शील केसरवानी, नागेश्वर प्रताप सिंह, जयेश त्रिपाठी व उत्कर्ष जयसवाल तथा कक्षा 6 के छात्र भानु प्रताप सिंह, अभिनव गुप्ता, राम प्रकाश दुबे, रवि यादव, प्रखर शुक्ला व संदीप यादव शामिल थे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ