अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय से सटे हुए धरमपुर गांव में जलभराव की स्थिति गंभीर बनी हुई है । गांव के दर्जनों ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला अधिकारी श्रीमती श्रुती से मुलाकात की तथा अपना दुख दर्द सुनाया । जिलाधिकारी ने ग्रामीणों की शिकायत पर कार्रवाई के निर्देश जारी किए परंतु एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी समस्या का कोई समाधान नहीं निकल सका । दर्जनों घरों में पानी भरा हुआ है, जिसके कारण लोगों का जीना दुश्वार हो रहा है । बीमारी फैलने का भी खतरा बढ़ गया है ।
धर्मपुर गांव के निवासी डॉक्टर गुलाम साजिद, अकबर अली, सज्जाद, भगोले, श्रीपाल, भगवती प्रसाद, आनंद, तुलाराम, साधू, स्वामी दयाल, निब्बर मौर्य, ज्ञान सागर, अशोक, बाबूराम वर्मा व अल्ताफ सहित अन्य कई ग्रामीणों ने बताया कि उनके घरों में पानी भरा हुआ है । एक सप्ताह से अधिक हो चुका है जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं हो रही है । उन्होंने उन्होंने पहले आइजीआरएस पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई तथा कलेक्ट्रेट जाकर जलभराव की समस्या जिला अधिकारी के सामने लिखित रूप से पेश किया । शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने वीडियो को मार्क किया । वीडियो ने समस्या से निजात पर असमर्थता जताते हुए प्रार्थना पत्र को सिंचाई विभाग को हस्तांतरित कर दिया, सिंचाई विभाग ने सरयू नहर खंड 2 को प्रार्थना पत्र भेजते हुए जिलाधिकारी कार्यालय को अवगत करा दिया । सरयू नहर खंड 2 ने भी अपने कार्य क्षेत्र में ना होने की बात कह कर पल्ला झाड़ लिया । ग्रामीणों ने बताया कि पुनः अपर जिला अधिकारी द्वारा तहसीलदार सदर को समस्या के निदान हेतु निर्देशित किया गया, परंतु तहसीलदार अथवा उनके किसी अधीनस्थ कर्मचारी द्वारा अभी तक घटनास्थल तक आने की जहमत नहीं उठाई गई, जिसके कारण समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है । ग्रामीणों ने मांग किया है कि तत्काल जल निकासी सुनिश्चित कराई जाए, जिससे उनके घरों का पानी बाहर जा सके । प्रार्थना पत्र में ग्रामीणों ने इंडस्ट्रियल एरिया तथा आसपास हुए बरसात के पानी का निकासी ना होने के कारण जलभराव होना बताया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ