अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के वात्सल्य पब्लिक स्कूल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन उपलक्ष मे ऑनलाइन एवं ऑफलाइन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । प्रतियोगिताओं के अंतर्गत थाल डेकोरेशन, बांसुरी डेकोरेशन, कृष्ण मुकुट डेकोरेशन, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, नृत्य प्रतियोगिता, मटका डेकोरेशन, कृष्ण झूला मेकिंग सम्मिलित थे ।
जानकारी के अनुसार थाल डेकोरेशन प्रतियोगिता में रीत जायसवाल प्रथम, रितिका शुक्ला द्वितीय व तान्या चौधरी तृतीय स्थान पर रहीं । बांसुरी डेकोरेशन में सौम्या शगुन प्रथम, वैष्णवी यादव द्वितीय व वैष्णवी जायसवाल तृतीय स्थान पर रहीं । झूला डेकोरेशन में ऋषभ जायसवाल ने बाजी मारी । मटका डेकोरेशन में अनन्या चौहान, रीत जायसवाल, वैष्णवी यादव ने अद्भुत प्रदर्शन किया । फैंसी ड्रेस कंपटीशन में आद्या, रूद्र, निखिल, उर्वी, अमांक, तेजस, आदित्य, गौरी, अनुश्री, आरव, श्रेया, तनिष्क, कुशाग्र व ऋषभ जायसवाल ने बहुत सुंदर प्रदर्शन किया । कक्षा 3 की तमन्ना शेख ने मटका डेकोरेशन एवं फैंसी ड्रेस कंपटीशन में विशेष पुरस्कार अर्जित किया । इसी कड़ी में वैष्णवी यादव, अनन्या चौहान, रीत जायसवाल, सानवी, श्रेया ,गौरी ,वैष्णवी जयसवाल , तान्या चौधरी, अर्जित यादव, तनिष्क, आदित्य, कुशाग्र व आरव ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए । कार्यक्रम का संचालन सुचारू रूप से होने एवं जन्माष्टमी की पवित्र पर्व पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ0 आशुतोष प्रसाद शुक्ला ने सबको शुभकामनाएं दी । कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय की कोऑर्डिनेटर दिव्या गिरी, आकांक्षा चौहान तथा आईटी प्रभारी सत्यम शुक्ला के द्वारा किया गया । कार्यक्रम के सफल संचालन में विद्यालय की शिक्षिकाओं शिपाली जायसवाल, सोनाली जयसवाल, जया तिवारी, प्रिया तिवारी, संध्या गुप्ता, रोशनी शुक्ला, कृष्टि यादव, नेहा एवं मोनिका ने पूरा पूरा सहयोग किया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ