अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में लगातार हो रही रुक-रुक कर बरसात ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है । जिला मुख्यालय सहित तीनों तहसील मुख्यालयों तथा ग्रामीण क्षेत्रों में जलभराव की बिषम स्थिति पैदा हो गई है ।
एक ओर जहां तराई क्षेत्र के तमाम गांव पानी से डूबे हुए हैं वहीं अब जिला मुख्यालय के कई मुहल्लों में भी पानी भर जाने से लोगों को खाने पीने की समस्या उत्पन्न हो रही है । नगर पालिका बलरामपुर अध्यक्ष किताबु न्निशा के निर्देश पर उनके प्रतिनिधि शाबान अली द्वारा जलभराव वाले मोहल्लों मे खाने के पैकेट तथा पीने के लिए शुद्ध पानी के बोतल वितरित कराए गए । शाबान अली ने बताया कि जिन मोहल्लों में रहने वाले लोगों के घर में पानी भर गया है उन्हें खाने-पीने की सामग्री उपलब्ध कराई गई है । उन्होंने इस आपदा की घड़ी में सभी से सहयोग की अपील की है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ