जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस के अवसर पर "राष्ट्रीय खेल दिवस" मनाया गया। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर स्पोर्ट्स स्टेडियम ग्राउंड में हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
जानकारी के अनुसार हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जयंती और सर पर जिला मुख्यालय के स्पोर्ट स्टेडियम बलरामपुर में हॉकी खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई, । प्रतियोगिता मे पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज के छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। पीटीआई श्रीमती विजयलक्ष्मी पांडे टीम कोच के साथ विद्यालय के छात्र यस सिंह , प्रियश प्रसून मिश्रा, विशेष सिंह, अजीमुद्दीन, अमित कुमार चौधरी, श्लोक कसौधन ,आर्यन श्रीवास्तव ईशान पांडे, अश्विनी विश्वकर्मा, श्रेयस्कर सिंह आदि बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लिया।
बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखकर वहां पर आए हुए अतिथियों ने सराहना की। अंत में विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉक्टर एमoपीo तिवारी ने बच्चों को प्रोत्साहित किया। बच्चों के प्रदर्शन को देखकर विद्यालय के अध्यक्ष डॉ पीoएनo तिवारी, कोषाध्यक्ष श्रीमती मीता तिवारी, सह निर्देशक आकाश तिवारी सहित विद्यालय के समस्त शिक्षकों ने प्रशंसा करते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ