अखिलेश्वर तिवारी/रत्नाकर तिवारी
जनपद बलरामपुर के थाना महाराजगंज तराई क्षेत्र के ग्राम फाजिलडीह निवासी हरीश द्विवेदी के होनहार पुत्र सचिन द्विवेदी का रविवार की रात राष्ट्रीय राजमार्ग 730 बौद्ध परिपथ पर लावारिस घूम रहे मवेशी से टकराने के कारण दर्दनाक मौत हो गई । मृतक सचिन अपनी मां को लेकर मामा के घर कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम गुरुचाही से अपने गांव लौट रहा था । दुर्घटना में मृतक सचिन की मां भी गंभीर रूप से घायल हो गई है जिनका इलाज चल रहा है ।
परिवारीजनो के मुताबिक मृतक सचिन इलाहाबाद में रहकर मेडिकल की तैयारी कर रहा था । रक्षाबंधन के दिन रविवार को अपनी मां को लेकर मामा के घर कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम गुरूचाही गया था । गुरुचाही से रात में खाना खाकर अपने घर के लिए रवाना हुआ था । कुछ ही दूर पर चलने के बाद बौद्ध परिपथ पर घूम रहे सांड से टकरा गया ।टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए । दुर्घटना में सचिन के सर पर गंभीर चोटें आई तथा उसकी मां भी गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों के सहयोग से एंबुलेंस द्वारा दोनों को जिला चिकित्सालय भेजा गया जहां गंभीर होने के कारण लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया । रास्ते में सचिन की मौत हो गई । जबकि मां का इलाज चल रहा है । घटना के बाद से ही परिवारी जन सकते में हैं और गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है । सूत्रों के अनुसार पुलिस को घटना की सूचना दिए बगैर परिजनों ने शव का दाह संस्कार कर दिया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ