जनपद बलरामपुर के ताइक्वांडो अकेडमी खिलाड़ीयों ने दिल्ली में चल रहे अंतरराष्ट्रीय ओपन पुमसे ताइक्वांडो चैंपियनशिप में आज शानदार प्रदर्शन करते हुए पुरुष वर्ग में 1 रजत, 3 कांस्य पदक जीत कर जिले के खेल इतिहास में स्वर्णिम उपलब्धियां दर्ज की हैं। पुमसे प्रतियोगिता में अब तक खिलाड़ियों ने दो स्वर्ण, दो रजत तथा 8 कांस्य पदक अर्जित किए हैं जो बलरामपुर के इतिहास में नया कीर्तिमान है । प्रतियोगिता में भारत सहित कुल 12 देशों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया, जिनमें मेक्सिको, बांग्लादेश, कीनिया, वियतनाम, भूटान, ईरान, नाइजीरिया तथा वेनेजुवेला प्रमुख हैं ।
ताइक्वांडो प्रशिक्षक जियाउल हसमत ने बताया कि दिल्ली में चल रहे अंतरराष्ट्रीय ओपन उनसे चैंपियनशिप के दौरान बलरामपुर के ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने नया नया कीर्तिमान स्थापित किया है । उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश की ओर से खेलते हुए चैंपियनशिप में दो स्वर्ण, दो रजत तथा 8 कांस्य पदक जीतकर उत्तर प्रदेश के साथ जनपद का भी नाम रोशन किया है । उन्होंने बताया कि जूनियर पुरुष वर्ग में आदित्य हितकारी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक पर कब्ज़ा किया । वहीं सबजूनियर वर्ग में सम्यक राजकमल , मयंक कुमार तथा आध्यात्म पाल ने फाइनल मैच में कुछ अंको से पीछे रहते हुए- कांस्य पदक अर्जित करने में सफलता पाई है। सनदीपिका रावत, मोहम्मद आकिब तथा स्वप्निल श्रीवास्तव ने कोई स्थान प्राप्त नहीं किया परंतु शानदार प्रदर्शन कर प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। अंतर्राष्ट्रीय पुमसे ताइक्वांडो प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे जिले के सभी खिलाड़ीयों ने अपने मैच के समाप्ति पर महिला वर्ग में 1 स्वर्ण 1 रजत 4 कांस्य तथा पुरुष वर्ग में 1 स्वर्ण, 1 रजत तथा 4 कांस्य पदक दोनों वर्गों में कुल 2 स्वर्ण 2 रजत तथा 8 कांस्य पदक जीत कर प्रदेश एवं जिले के लिए नया कीर्तिमान स्थापित किया। बलरामपुर के ताइक्वांडो खेल इतिहास में पहली बार पुरुष वर्ग के खिलाड़ियों ने महिला खिलाड़ियों के बराबर उपलब्धि अर्जित की है । पिछले 21 सालों में महिला खिलाड़ियों का दबदबा रहा है । इससे पूर्व में कभी पुरुष खिलाड़ी महिलाओं से आगे नहीं निकल पाए। इतनी बड़ी उपलब्धि अर्जित करने पर ताइक्वांडो खिलाड़ियों में खुशी की लहर दौड़ गई। बलरामपुर ताइक्वांडो खिलाड़ियों के इस स्वर्णिम एवं ऐतिहासिक उपलब्धि पर बलरामपुर ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष डॉ प्रांजल त्रिपाठी, चेयरमैन डॉ नितिन शर्मा, अपाध्यक्ष डा अब्दुल कयूम, आलोक श्रीवास्तव, जया सिंह, प्रेमलता आनंद, बनवारी लाल, महमूद अंसारी सहित तमाम अभिभावक व खेल प्रेमियों ने बधाई दी है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ