अखिलेश्वर तिवारी
भारतीय जनता पार्टी कार्यालय अटल भवन पर पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की गई । भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह के नेतृत्व में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राकेश सिंह,पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह, सदर विधायक पल्टूराम, तुलसीपुर विधायक कैलाशनाथ शुक्ला, व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक अनूप चंद्र गुप्ता, ब्लॉक प्रमुख श्रीदत्त गंज हेमंत जायसवाल, भाजपा मीडिया प्रभारी डीपी सिंह 'बैस', कोषाध्यक्ष हरिश्चन्द्र गोयल, क्षेत्रीय मंत्री पिछड़ा मोर्चा कुसुम चौहान, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष किसान मोर्चा रामदयाल यादव, क्षेत्रीय कार्यसमिति महिला मोर्चा झूमा सिंह, जिला उपाध्यक्ष बृजेन्द्र तिवारी, सरदार परमजीत सिंह, रामकरन मिश्रा, आद्या सिंह, दयाराम प्रजापति, जन्मेजय सिंह, रमेश जायसवाल, जिला महामंत्री विष्णु देव गुप्ता, रवि कुमार मिश्रा, जिला मंत्री अवधेश तिवारी, सुनीता मिश्रा, शैलेंद्र सिंह, उमाशंकर त्रिपाठी, शिव प्रसाद यादव, अमरनाथ शुक्ला, सह मीडिया प्रभारी संदीप उपाध्याय, मंडल अध्यक्ष कृष्ण गोपाल गुप्ता, राकेश गुप्ता, अरविंद तिवारी, ओम प्रकाश त्रिगुणायत, बृज गोपाल पांडे व मोनू दूबे सहित सहित कई अन्य पार्टी पदाधिकारियों ने पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की ।
जानकारी के अनुसार श्रद्धांजलि कार्यक्रम दौरान जिला महामंत्री विष्णु देव गुप्ता ने कहा कि पू्र्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के निधन से पार्टी को अपूर्णीय क्षति हुई है । हमने एक जमीनी व हमेशा दबे कुचले पिछड़े वंचितों की आवाज उठाने वाले संघर्षशील नेता को खो दिया है । रामजन्मभूमि आंदोलन के लिए उन्होंने सत्ता भी त्याग दी, वो सिर्फ एक नेता नहीं शिल्पकार थे । बताते चले कि पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह का 21 अगस्त को 89 वर्ष की अवस्था में इलाज के दौरान लखनऊ में निधन हो गया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ