अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे थाना गौरा चौराहा क्षेत्र के अंतर्गत दतरंगवा डिप के पास सोमवार को हाईटेंशन करंट की चपेट में आने से एक 12 वर्षीय मासूम बालक प्रवेश वर्मा की दर्दनाक मौत हो गई । घटना के बाद से परिवार तथा गांव में कोहराम मचा हुआ है । मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने बालक की लाश को पेड़ से नीचे उतरवाया तथा मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।
गौरा तुलसीपुर मार्ग पर दतरंगवा डिप के पास लगे पेड़ के बगल से गुजर रहे हाईटेंशन तार बकायंद के एक पेड़ से टच होकर गुजर रहा था । सूत्रों से जानकारी मिली है कि 2 अगस्त को दिन में गुलरिहा पुरैना निवासी रामकेवल वर्मा का 12 वर्षीय मासूम बालक प्रवेश वर्मा अज्ञात कारणों से पेड़ के ऊपर चढ़ गया । पेड़ पर ऊपर पहुंचते ही वह 11 केवी हाईटेंशन विद्युत करंट की चपेट में आ गया और पेड़ पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई । स्थानीय लोगों ने बालक के शव को पेड़ पर लटका देखकर बिजली विभाग तथा पुलिस को सूचना दिया, जिसके बाद मौके पर पहुंची बिजली विभाग तथा पुलिस टीम में मृतक बालक के शव को नीचे उतारवाया । घटना के बाद से ही परिवार में कोहराम मचा हुआ है । थानाध्यक्ष चंद्रेश कुमार ने बताया कि लाश को पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तथा मामला दर्ज कर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी गई है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ