गोंडा: भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) जनपद गोंडा/बलरामपुर का तेरहवां जिला सम्मेलन मेहनौन इटियाथोक में सम्पन्न हुआ। सम्मेलन की शुरुआत पूर्व जिला सचिव कामरेड अब्दुल गनी ने झंडारोहण के साथ किया। सम्मेलन में शामिल प्रतिनिधियों ने शहीद बेदी पर पुष्प अर्पित किया। सम्मेलन की अध्यक्षता अध्यक्ष मंडल के कामरेड अब्दुल गनी, हनुमान सिंह, कामरेड अब्दुल गनी उर्फ मन्ने भाई संचालन कामरेड राजीव कुमार ने किया।
सम्मेलन में आए प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए पर्यवेक्षक राज्य कमेटी सदस्य कामरेड बाबूराम यादव ने कहा की वर्तमान सरकार ने खेती को पूरे तरीके से कारपोरेट के हाथों में सौंपने की तैयारी कर ली है। सरकार द्धारा लाए गए तीनों काला कृषि कानून व श्रम कानूनों में संशोधन से देश के किसान और मजदूरों की हालत बेहद खराब होगी। किसानों और मजदूरों को आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। कामरेड बाबूराम यादव ने तेजी से बढ़ रही मंहगाई, बेरोजगारी, निजीकरण, सांप्रदायिकता, जातिवाद पर आक्रोश व्यक्त करते हुए इसके खिलाफ जनमानस को लामबंद कर बृहद स्तर पर आन्दोलन शुरू करने की बात कही। जिला सम्मेलन में ट्रेड यूनियनों, खेत मजदूरों, किसानों, छात्र नौजवानो के समस्याओं को लेकर समस्याओं के खिलाफ संघर्ष किए जाने का प्रस्ताव सर्व सम्मति से पास हुआ। सम्मेलन में सर्व सम्मति से 11 सदस्यों की जिला कमेटी चुनी गई। जिसमें जिला सचिव कामरेड राजीव कुमार, जिला कमेटी में कामरेड कौशलेंद्र पांडेय, कृष्णनारायण वर्मा, स्वामीनाथ, खगेन्द्र, रामबहोर, मनीराम, मोहर्रम अली, आशीष सिंह, राम नयन, कामरेड इस्लाम को चुना गया। जिला सम्मेलन में का समापन अध्यक्ष मंडल के कामरेड अब्दुल गनी ने किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ