करनैलगंज(गोंडा)। करनैलगंज गन्ना सहकारी विकास समिति के गन्ना काश्तकारों ने बजाज चीनी मिल द्वारा गन्ने का भुगतान न किए जाने की शिकायत उप जिलाधिकारी से करते हुए किसी दूसरे चीनी मिल से उनके खाते को सम्बद्ध करने की मांग की है। गन्ना समिति भभुआ करनैलगंज के खाताधारक दुर्गेश सिंह, शिवकुमार, संतोष अवस्थी, वीरेंद्र सिंह, धनलाल मिश्रा, अवधेश सिंह, अजय कुमार सिंह, अनिल दुबे, रामकुमार, पवन सिंह आदि समेत किसानों ने एसडीएम को दिया गया प्रार्थना पत्र में कहा है कि गन्ना समिति भभुआ के सभी खातेदार हैं और उनके गन्ने की बिक्री बजाज चीनी मिल के ग्रुप केंद्र पर बेचा गया था। जिसका भुगतान अब तक प्राप्त नहीं हुआ है। किसानों का अन्य कोई आय का स्रोत नहीं है। लोगों की जीविका संचालन में दिक्कत आ रही है। किसानों ने आगामी पेराई सत्र 2021-22 में अपने गन्ने की बिक्री क्रय केंद्र अतरसुइया, रामपुर अ, रामपुर ब, बहुमत मदार माझा को किसी अन्य चीनी मिल में आवंटित किए जाने और बकाया भुगतान दिलाए जाने की मांग की है। एसडीएम हीरालाल ने बताया कि चीनी मिल द्वारा गन्ना किसानों का भुगतान देने में विलंब किया जा रहा है। जिसके लिए चीनी मिल प्रबंधक को पत्र लिखकर भुगतान कराने के लिए कहा जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ