रजनीश/ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। करनैलगंज के सरयू नदी के पुल से नदी के बीचो-बीच धारा में छलांग लगाने वाले युवक का शव दूसरे दिन रविवार की शाम तक बरामद नहीं हो सका। लगातार पीएसी के जवान मोटर बोट के सहारे शव को तलाशने का प्रयास कर रहे हैं। मगर उसकी तलाश नहीं हो पाई। सरयू नदी में बाढ़ के पानी के वजह से सरयू का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है। ऐसे में गोताखोरों की मदद नहीं ली जा सकी। गोताखोरों द्वारा पानी अधिक होने के कारण मना कर दिया गया तो पीएसी के जवानों को नदी में उतारा गया। रविवार शाम तक युवक के शव की बरामदगी नहीं हो सकी। शनिवार दोपहर बाद एक युवक सरयू पुल पर अपनी साइकिल, झोला, चप्पल व मोबाइल छोड़कर नदी के बीचो-बीच धारा में छलांग लगा दिया था। सूचना मिलने के बाद लगातार पुलिस मौके पर बनी हुई है। आसपास के नाविकों को लगाया गया मगर पानी अधिक होने के कारण गोताखोर एवं नाविकों ने नदी में उतरने से मना कर दिया। जिस पर पीएसी के गोताखोरों एवं जवानों को मोटर बोट के साथ नदी में उतारा गया। मौके पर आधार कार्ड मिला है जिस पर बाबू यादव पुत्र झगरू निवासी ग्राम सकरौरा ग्रामीण के मजरा टेपरा का पता दर्ज है। उसके मुताबिक परिजनों को भी मौके पर बुलाया गया। कोतवाल प्रदीप कुमार सिंह बताते हैं कि सरयू नदी का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है। ऐसे में गोताखोरों की मदद नहीं मिल सकी। पीएसी के जवानों को नदी में उतारा गया है शव की तलाश कराई जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ