Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्रतापगढ़:चाइल्ड लाइन व श्रम विभाग ने चलाया बाल श्रम विरोधी अभियान

 

एस के शुक्ला

प्रतापगढ़-जनपद में बाल श्रम की बढ़ती समस्या के विरुद्ध आज श्रम विभाग के नेतृत्व में चाइल्डलाइन- 1098 व पुलिस विभाग के संयुक्त टीम द्वारा जनपद  प्रतापगढ़ के तहसील कुण्डा के विभिन्न क्षेत्रों में सघन रुप से बालश्रम  उन्मूलन अभियान चलाया गया।


जिसमें जनपद के कई जगह  बाल श्रमिक संभावित प्रतिष्ठनो पर छापेमारी कर कुल 07 बाल श्रमिकों  को मुक्त कराया गया। मुक्त कराये गये बाल श्रमिक 6 से 15 वर्ष आयु वर्ग के हैं, जिनके नियोजकों को श्रम विभाग द्वारा नोटिस जारी की गई। इस अवसर पर तरुण चेतना के निदेशक नसीम अंसारी ने  बताया कि बाल श्रम की कुप्रथा सभ्य समाज के लिए कलंक  है और इससे बाल अधिकारों का हनन होता है। शासन के निर्देशानुसार यह अभियान 16 अगस्त 2021 से 30अगस्त 2021तक चलाया जाएगा.

       श्रम प्रवर्तन अधिकारी प्रतापगढ़ महेंद्र प्रताप सिह ने बताया कि बाल श्रम कराना कानूनी जुर्म है. इस कुप्रथा  को खत्म कर उबाल श्रमिकों का पुनर्वास करना श्रम विभाग का उद्देश्य है, जिसके लिए समय समय पर यह अभियान चलाया जाता है। अभियान मे  श्रम परिवर्तन अधिकारी कुण्डा अमिता शुक्ला, श्रम परिवर्तन अधिकारी पट्टी सचिन दि्वेदी व पुलिस विभाग, चाइल्ड लाइन 1098 टीम मेम्बर , हकीम अंसारी, आजाद आलम, बीनम विश्वकर्मा और  नितिन सिह का सहयोग सराहनीय रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे