रजनीश/ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। करनैलगंज पुलिस दो सप्ताह पूर्व ग्राम सकरौरा में मिले अज्ञात शव की शिनाख्त नही करा पाई, मगर उसकी हत्या का खुलाशा जरूर कर लिया है। कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम सकरौरा ग्रामीण में पास बीते 21 जुलाई को सड़क के किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था। पोस्टमार्टम के आधार पर कोतवाली करनैलगंज में हत्या का अभियोग पंजीकृत किया गया था। मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मामले की जांच के लिए पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने क्षेत्राधिकारी करनैलगंज के नेतृत्व में टीमे बनाकर घटना के शीघ्र अनावरण करने का निर्देश दिया था। सोमवार को थाना करनैलगंज पुलिस ने घटना का अनावरण करने में सफलता हासिल की है। कोतवाल प्रदीप कुमार सिंह के मुताबिक गुरूदयाल उर्फ डाले व कृष्णमोहन निवासी सकरौरा ग्रामीण को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान अभियुक्त गुरूदयाल ने बताया कि मृतक युवक नशे में बार-बार उसके घर में आ रहा था। 20 जुलाई को दिन में भी उसके घर पर आया था। तथा उसकी पत्नी को पकड़ने का प्रयास किया था। जिसे उसने अपने मित्र जितेन्द्र के साथ पकड़कर घर से दूर छोड़ आये थे। मगर वह पुनः उसी रात उसके घर मे घुस आया तथा घर में सो रही उसकी पत्नी व बेटी को पकडने का प्रयास कर रहा था। बार-बार घर में घुसकर आने एवं पत्नी व बेटी को परेशान करने की बात से क्रोधित होकर उसने अपने साथी कृष्णमोहन व जितेन्द्र के साथ मिलकर युवक को पकड़कर गांव से बाहर ले जाकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी थी। तथा शव को सड़क के किनारे मिट्टी से दबा दिया था। दोनों अभियुक्तों ने अपने जुर्म को स्वीकार किया। कोतवाल ने बताया कि हत्या में शामिल दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। एक अभियुक्त की तलाश की जा रही है। शव की शिनाख्त नही हो पाई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर जांच व कार्रवाई की गई है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ