Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

2022 के विधानसभा चुनाव हेतु कांग्रेस ने कसी कमर

 

अयोध्या,कांग्रेस पार्टी द्वारा जनपद के सभी न्याय पंचायतों में 2 किलोमीटर की पदयात्रा का 9,10 व 11 अगस्त को आयोजन किया जाएगा इस पद यात्रा के माध्यम से गांव-गांव कांग्रेस पार्टी द्वारा पूर्व में किए गए कार्यों से लोगों को अवगत कराते हुए कांग्रेस पार्टी से जोड़ा जाएगा पार्टी का यह कार्यक्रम 2022 के विधानसभा चुनाव में मील का पत्थर साबित होगी उक्त बातें प्रदेश सचिव/जनपद प्रभारी हनुमंत विश्वकर्मा ने कमला नेहरू भवन में 2022 विधानसभा चुनाव की तैयारी बैठक में कही।


जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव व संचालन जिला प्रवक्ता मोहम्मद शरीफ ने किया। उन्होंने सभी ब्लॉक अध्यक्षों,ब्लॉक प्रभारियों व पदाधिकारियों से अभिलंब न्याय पंचायत अध्यक्षों,ग्राम अध्यक्षों एवं कांग्रेस के बीएलओ के नामों को जिला कार्यालय व प्रदेश कार्यालय भेजने की अनुरोध किया। श्री विश्वकर्मा ने कहा आने वाले 2022 के  विधानसभा चुनाव में काम करने वालों को ही प्राथमिकता दी जाएगी पार्टी द्वारा दिए गए कार्यक्रमों का जो भी सक्रियता व निष्ठा पूर्वक निर्वाहन करेगा निश्चित तौर पर पार्टी उसे ही अपना उम्मीदवार बनाएगी और इसकी समीक्षा समय-समय पर स्वयं उनके व प्रदेश कांग्रेस एवं नियुक्त पर्यवेक्षकों द्वारा की जाएगी। जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा पार्टी के कार्यक्रमों में सभी पदाधिकारियों को अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन ईमानदारी व पूरी कर्मठता से करना होगा ब्लॉक प्रभारियों व ब्लॉक अध्यक्षों की विशेष जिम्मेदारी होगी। उन्होंने प्रदेश सचिव को आश्वस्त किया कि वह प्रदेश के निर्देशों का पूरी तरह पालन करते हुए पार्टी की मजबूती के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। बैठक में प्रमुख रूप से एआईसीसी सदस्य राजेंद्र प्रताप सिंह,अशोक सिंह,उग्रसेन मिश्रा,प्रदेश सचिव सुनील पाठक,महानगर अध्यक्ष अकबर अली मेजर,पूर्व जिलाध्यक्ष रामदास वर्मा,पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष कमलासन पाण्डेय,पीसीसी सदस्य अशोक सिंह,राम अभिलाख पांडेय,राम बहादुर सिंह,वेद कमल सिंह,राम करन कोरी,शरद शुक्ला,ब्लॉक अध्यक्ष राज कुमार सिंह,विनोद यादव,उमाकांत गुप्ता,दिनेश चौधरी,प्रभात यादव,राहुल मौर्या,रामचरित्र मौर्य,घनश्याम तिवारी,अब्दुल हकीम,रामनरेश मौर्य,रामसागर रावत,अजमल खलील,बलवीर सिंह कोरी,लाल मोहम्मद,उमेश उपाध्याय,मोहम्मद अहमद टीटू,नंदकुमार सोनकर,नीलम कोरी,मधु पाठक,उमा सिंह,भीम शुक्ला,बसंत मिश्रा,प्रदीप निषाद,अशोक राय,मोहम्मद आरिफ,अमरजीत रावत,बृजेश रावत,सुनील कुमार कोरी,राजेश पांडे,पिंटू यादव,ओझा पांडे,शिवकुमार,बलदाऊ पाठक,कामता ,सुरेश मिश्रा,अनंतराम सिंह,श्याम चौरसिया,चिंटू यादव,अमित चौबे,दीपा रावत,जय प्रकाश रावत,विशाल वर्मा,प्रेमचंद मौर्य,उषा कुमारी गुप्ता,अमित कुमार कोरी,आदि कांग्रेसजन मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे