रजनीश/ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। कोतवाली करनैलगंज अंतर्गत ग्राम उल्लहा के मजरा अख्तियारापुर निवासी कृष्ण मिश्र ने कोतवाली में तहरीर दिया है। जिसमे कहा गया है कि वह सुगर, ब्लडप्रेशर का मरीज है। उसने स्वयं सहायता समूह में हुई गड़बड़ी से समन्धित शिकायत एसडीएम से की थी। जिसकी जानकारी लेने ब्लॉक कार्यालय गया था। जहां अपने विरुद्ध शिकायत की जानकारी देने के बजाय एडीओ कोआपरेटिव ने उससे अभद्रता करते हुये भगा दिया। अपना अपमान होता देखकर वह मूर्छित होकर गिर पड़ा। वहां मौजूद लोगों ने उसे चिकित्सक के पास पहुंचाया जहां दवा इलाज के बाद वह सही हुआ। पीड़ित ने ब्लॉक के जिम्मेदार अधिकारी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है। एडीओ कोआपरेटिव विजय मिश्रा ने बताया कि आरोप निराधार है। स्वयं सहायता समूह से सम्बंधित शिकायत उन्होंने एसडीएम से किया था। जिस पर एडीओ आइएसबी को मामले की जांच सौंपी गई थी। उसी दिन उन्हें हार्ट अटैक आ गया, और उन्हें लखनऊ ले जाया गया जहां इलाज चल रहा है। उसी के सम्बंध में वह जानकारी लेने आये थे, और मेरे पटल पर वह कर्मचारियों से अभद्रता करने लगे। उन्हें केवल जाने को कहा गया था, जिस पर वह भड़क उठे। कोतवाल प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में नही है। फिर भी यदि ऐसा है तो जांच कराकर कार्रवाई की जायेगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ