Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

लहचूरा में टैक्सी पलटने से तीन महिला सहित पांच गंभीर रूप से घायल

गिरवर सिंह 

 झांसी जिला के थाना लहचुरा  के ग्राम भटपुरा में तेईया की ओर से आ रही आपे टैक्सी पलट गई बताया गया ग्राम तेइया निवासी शांतिदेवी,भगवती,संतोषी,शंकर लाल अहिरवार ग्राम स्यावनी दरबार में जा रहे थे ।


जब आपे ग्राम भटपुरा के पास पहुंची तभी आपे चालक प्रीतम के हाथ पर कोई जीव जंतु आकर गिर गया।

जिससे उसका संतुलन बिगड़ गया और आपे पलट गई लोगो ने  112 पर सूचना दी सूचना पर पी आर वी आई 392 के हेड दीवान रमेश चन्द्र वर्मा,कांस्टेबिल धरमवीर  चालक सत्यप्रकाश मौके पर पहुंचे ।

  सभी चोटिल युवक युवतियों को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र मऊरानीपुर पहुंचाया जहा उनका उपचार किया जा रहा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे