Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

कोरोना ही नहीं अपितु काल से भी समाज की सुरक्षा के लिए सतत तैयार रहते है संघ के कार्यकर्ता :रमेश चंद्र त्रिपाठी

 

कोविड़ की संभावित तीसरी लहर के प्रभाव से सुरक्षा हेतु संघ द्वारा गठित" सेवा सुरक्षा समिति" का सम्पन्न हुआ प्रशिक्षण

एस के शुक्ला

प्रतापगढ़। कोविड़ की संभावित तीसरी लहर के प्रभाव से सुरक्षा हेतु राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा गठित" सेवा सुरक्षा समिति" का प्रशिक्षण अफीम कोठी सभागार में शुक्रवार को सम्पन्न हुआ।प्रशिक्षण में जिला और खंड स्तर पर गठित सेवा सुरक्षा समिति के कार्यकर्ताओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। कार्यक्रम में जनपद के चिकित्सकों ने इस प्रशिक्षण वर्ग में विशेष भूमिका का निर्वहन किया।एनएमओ के अध्यक्ष डॉ घनश्याम अग्रवाल ने विविध चिकित्सा यंत्रों के प्रयोग द्वारा कोरॉना से सुरक्षा के उपाय बताए। मास्क को कोविड से बचाव का सबसे बड़ा हथियार बताया। हाथ धुलने और उचित दूरी पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने वैक्सीन को प्रभावी बताते हुए कहा कि सभी वैक्सीन अवश्य लगवाएं। कार्यक्रम में  आरोग्य भारती के प्रांत उपाध्यक्ष डाक्टर रंगनाथ शुक्ला अपनी दिनचर्या में आहार नियम और सावधानी के  पालन करने पर प्रकाश डाला।इस मौके पर जिला प्रचार प्रमुख प्रभाशंकर पाण्डेय ने योग और व्यायाम के द्वारा स्वास्थ्य रक्षा पर चर्चा करते हुए कहा कि हमें अपने दिनचर्या का आरंभ योग और व्यायाम द्वारा करना चाहिए तभी हम कोरोना जैसी महामारी पर विजय प्राप्त कर सकेंगे।उन्होंने अपने जीवन में सूर्य नमस्कार,कपाल भाती,अनुलोम विलोम,आदि को नित्य प्रति शामिल करना आवश्यक बताया।चिकित्सक डॉ पी पी पांडेय ने  कहा कि कोरोना से रक्षा हेतु आत्मबल का जागरण आवश्यक है। जिसमे आत्मबल है वह कोराना जैसी बीमारी को परास्त कर देगा। विभाग संघचालक प्रतापगढ़ रमेश चन्द्र त्रिपाठी ने परमात्मा के रूप में धरती में विद्यमान चिकित्सको को अभिवादन करते हुए कहा कि संघ का कार्यकर्ता कोरोना ही नहीं अपितु काल से भी समाज की  सुरक्षा करने के लिए सतत तैयार रहता है। उसके मन में यही पुकार रहती है कि "तेरा वैभव अमर रहे मां,हम दिन चार रहे न रहें।क्षेत्रीय ग्राम्य  विकास संस्थान के प्राचार्य शिव कुमार और एन एम ओ के सचिव डॉ अजय सिंह ने भी विचार व्यक्त किए। प्रशिक्षण कार्यक्रम का  संचालन जिला कार्यवाह डॉ सौरभ पांडेय ने किया। अन्त में खंड स्तर पर आगामी 26 अगस्त को होने वाले  प्रशिक्षण वर्ग पर नीति को प्रकाशित किया।कार्यक्रम में विभाग प्रचारक प्रतोष,अशोक शर्मा,वी के द्विवेदी,हेमंत मिश्र, प्रभात मिश्र, सुरेंद्र पाण्डेय सर्वोत्तम पाण्डेय, आलोक सिंह,संजय तिवारी,सचिन,अजय सिंह,अमरनाथ शर्मा ,शुभम तिवारी आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे