इमरान अहमद
मनकापुर गोण्डा:ग्राम पंचायत में हैंड पंप,रीबोर,पंचायत भवन निर्माण,स्ट्रीट लाइट,शौचालय निर्माण कार्य बिना कराएं ग्राम पंचायत अधिकारी व प्रशासक के मिलीभगत से लाखों रुपए का गोलमाल कर लिया गया। जिस मामले में वर्तमान ग्राम प्रधान ने सीडीओ को पत्र लिखकर जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है। लाखों के गबन का मामला सामने आने पर अधिकारीयों में हड़कमप मच गया।
गोंडा जनपद के विकासखंड मनकापुर के ग्राम पंचायत कलेनिया प्रधान संतोष त्रिपाठी ने मुख्य विकास अधिकारी गोंडा को दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि ग्राम पंचायत अधिकारी व प्रशासक के मिलीभगत से 6 मई को हैंड पंप रीबोर के नाम पर रजत कांट्रेक्शन के फर्म पर 1 लाख 30 हज़ार व 13 मई ए के कांट्रेक्शन के फर्म पर हैंडपंप रिबोर के नाम 52 हज़ार,व प्रशासनिक मद पर 30 हज़ार ए के कांट्रेक्शन के नाम पर भुगतान कर लिया गया।ठीक इसी तरह पंचायत भवन निर्माण के लिए 60 हजार रूपऐ ए के कांट्रेक्शन के नाम पर निकाल लिया गया।जबकि पंचायत भवन का निर्माण दूसरी कार्यदायी संस्था कर रही है। इसी तरह 30 जुलाई को स्ट्रीट लाइट के नाम पर एमएस बालाजी कांट्रेक्शन के फर्म पर 1 लाख व 30 सितंबर को 1 लाख 82 हज़ार रूपऐ हौमूम पाइप खरीद के नाम पर निकाल लिया गया है। जबकि ग्राम पंचायत में एक भी स्ट्रीट लाइट या हौमूम पाइप कहीं नहीं लगा।इसी तरह सामुदायिक शौचालय पर पूरा भुगतान कर लिया गया जबकि आज भी निर्माण अधूरा है।इन सब निकाले गये पैसे से ग्राम पंचायत में कोई भी कार्य कराया नहीं गया है।अब सवाल उठता है की जब एक ग्राम पंचायत में लाखों का खेल अधिकारीयों की मिलीभगत से खेला गया है तो अगर सभी ग्रामसभाओं में अगर जाँच की जाए तो शायद करोड़ों के भ्रष्टाचार का जिन्न बाहर आ सकता है।इस संबंध में प्रभारी बीडीओ/उपजिलाधिकारी ज्ञानचंद्र गुप्ता ने बताया की मामला संज्ञान में है जाँच कर उचित कार्यवायी की जाएगी
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ