सुनील उपाध्याय
बस्ती: यातायात की सुरक्षा व्यवस्था के लिए उत्तर प्रदेश के बस्ती पुलिस ने रक्षाबंधन के पावन पर्व पर अनोखा पहल किया है। वैसे तो दोपहिया वाहनों पर बिना हेलमेट या तीन सवारी बैठने पर पुलिस चालान करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ती है। लेकिन रक्षाबंधन के पावन पर्व पर इस प्रकार यातायात नियमों का खंडन करने वाले लोगों के लिए रक्षा सूत्र बांधकर सुखद जीवन की कामना की।
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव के आदेश पर पवित्र रक्षाबंधन के अवसर पर बस्ती कोतवाली क्षेत्र के मालवीय तिराहे पर पुलिस वालों द्वारा वाहन चेकिंग की गई। बिना हेलमेट, तीन सवारी वाले वाहनों को रोक कर महिला सिपाहियों द्वारा राखी बांधकर उनके दीर्घायु की कामना की गई तथा भविष्य में हेल्मेट तथा सीटबेल्ट पहनकर गाड़ी चलाने की अपील की गई। जिसमें पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव,अपर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ चौधरी, क्षेत्राधिकारी सदर शक्ति सिंह और प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शिवाकांत मिश्रा व अन्य उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ