अलीम खान
अमेठी:आज़ादी के अमृतमहोत्सव के अंतर्गत नेहरू युवा केन्द्र की डिप्टी डायरेक्टर डॉक्टर अराधना राज के नेतृत्व में दीवानी परिसर मुसाफिरखाना से 1857 की क्रांति के नायकों भाले सुल्तान क्षत्रियों की शहीद स्थली तक फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम दीवानी परिसर में जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि ( मसाला ) तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक शिवप्रसाद ने हरी झंडी दिखाकर फ्रीडम रन का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवकों, राजकीय पी जी कॉलेज के एन एस एस के स्वयंसेवकों तथा स्काउट के छात्रों ने 8 किमी यात्रा निकाली। यात्रा का समापन कादूनाला में हुआ। वहाँ पर सभी लोंगों ने शहीद स्मारक पर पर माल्यार्पण तथा पुष्पार्चन करके शहीदों को नमन किया।
आराधना राज ने सभी लोंगों को फिट इंडिया फ़्रीडम रन की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में राकेश कुमार मजिस्ट्रेट , एसडीएम सुनील त्रिवेदी, सीओ मनोज यादव, सभासद विवेक द्विवेदी, जलपुरुष अर्जुन पांडेय, राघवेन्द्र सिंह एबीवीपी के राहुल कौशल विद्यार्थी तथा अतुल सिंह के साथ में लगभग तीन सौ लोगों ने प्रतिभाग किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ