दुर्गा सिंह पटेल
गोण्डा:खोड़ारे थाना क्षेत्र के केशव नगर ग्रंट के मजरा नोनहाजोत निवासी छेदी लाल ने पुलिस को दिये तहरीर में आरोप लगाया है कि शनिवार को एक गांव में भैंस खरीदने के लिए गया था।जहां गांव के एक दबंग मौके पर पहुंच कर गाली देते हुए भगाने लगा और विरोध करने पर अन्य लोगों के साथ गांव के बाहर घेर कर मारापीटा तथा दस हजार नगदी जो भैंस खरीदने के लिए जेब में लिए थे छीन लिया। मालूम हो पीडित गांव गांव घूमकर भैंस खरीदने व बेचने का व्यवसाय करता है। थाना क्षेत्र में दिन दहाडे हुई इस घटना से लोगों में जहां आक्रोश है तो वहीं पीडित का परिवार डरा सहमा हुआ है। घटना के तीन बाद भी स्थानीय पुलिस दबंगो को पकडना तो दूर घटनास्थल तक भी नहीं पहुंच सकी है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ