रजनीश/ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। बीते दस दिन पहले कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में जेसीबी की चोरी का पर्दाफाश कोतवाली पुलिस व एसओजी ने संयुक्त रूप से किया है। जेसीबी बरामद करने के साथ अभियुक्त भी गिरफ्तार किए हैं। घटना बीते 15 अगस्त रात्रि की है। घटना के करीब दस दिन बाद 24 अगस्त को पीड़ित वेद प्रकाश सिंह द्वारा कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। सूचना के बाद हरकत में आई पुलिस ने 48 घण्टे के अन्दर जेसीबी मशीन रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी 43 AT 1900 रंग पीला बरामद कर लिया। कोतवाल प्रदीप कुमार सिंह के मुताविक क्षेत्र के बटौरा बख्तावर सिंह गाँव निवासी वेद प्रकाश की जेसीबी विगत 15 अगस्त की रात्रि में चोरी हो गयी थी। घटना की सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा खुलासे का निर्देश दिया गया था। तभी से घटना के पर्दाफाश के लिए एसओजी टीम के साथ स्थानीय पुलिस भी लगी हुई थी। इसी दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने करनैलगंज लखनऊ हाइवे स्थित मसौलिया चौराहे के पास से जेसीबी समेत जाकिर पुत्र शमीम निवासी खजूरी थाना बदोसराय बाराबंकी तथा गुलजार पुत्र जाहिर कोंचा कासिमपुर थाना करनैलगंज को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान जाकिर के पास से पुलिस ने एक अवैध देशी तमंचा व एक कारतूस भी बरामद किया है। प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि घटना में एक और व्यक्ति शामिल था, जो पुलिस को देखकर मौके से फरार हो गया। शीघ्र ही उसकी गिरफ्तारी कर ली जायेगी। उन्होंने बताया कि जेसीबी समेत अभियुक्त गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। बरामदगी टीम में कोतवाल प्रदीप कुमार सिंह, सन्तोष सिंह एसओजी प्रभारी, एसआई शिव शरन गौड़, एसआई राजकुमार सिंह, महिमानाथ उपाध्याय चौकी प्रभारी बालपुर, जागेश्वर गौड़, जय प्रकाश, शिवम गंगवार, रजनीश, अरविंद कुमार, हृदय नारायण दीक्षित, आदित्य पाल, राजेंद्र यादव तथा आशीष कुमार सामिल रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ