आर•के•गिरी
गोण्डा: मंगलवार को जनपद के नगर पुलिस ने कस्बे के मोहल्ला तोपखाना शास्त्री नगर से नकली पान मसाला बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए 02 आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजने का दावा किया है।
पुलिस मीडिया सेल द्वारा जारी प्रेस नोट के मुताबिक सोमवार - मंगलवार के रात्रि को थाना नगर पुलिस क्षेत्र भ्रमण में रवाना थी की मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि मोहल्ला तोपखाना शास्त्रीनगर में कुछ लोग नकली पानमसाला/जर्दा को विभिन्न कंपनियों के रैपर लगाकर असली के रूप में तैयार कर बिक्री करते है। इस सूचना पर पुलिस बल द्वारा मौके पर पहुंचकर दबिश देकर भारी मात्रा में नकली पानमसाला/जर्दा, विभिन्न कंपनियों के रैपर, पैकिंग मशीन, पानमसाला के डिब्बे व अन्य उपकरणों के साथ 02 शम्सुद्दीन उर्फ राजू पुत्र मो0रफीक, 02. तैय्यब अली पुत्र गोगे निवासीगण मोहल्ला तोपखाना शास्त्रीनगर थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा को गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ के दौरान आरोपियों द्वारा बताया गया कि वे लोग विभिन्न प्रकार की नकली तम्बाकू व अन्य सामग्री मिलाकर रत्ना, भोला एवं गोपाल कंपनी के खाली डिब्बों में भरकर मशीन से पैकिंग कर रैपर लगाकर असली के रूप में बाजार में बिक्री कर पैसा कमाते है।
गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध थाना कोतवाली नगर में संबंधित धाराओं मे अभियोग पंजीकृत न्यायालय भेजा जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ