सुनील उपाध्याय
बस्ती। जिले के विकास खण्ड कप्तानगंज के अर्न्तगत महराजगंज बाजार में हनुमान गढ़ी मन्दिर पर ई. वीरेन्द्र कुमार मिश्र के नेतृत्व में उत्तर- प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मा .श्री कल्याण सिंह को विनम्र श्रद्धांजली दी गयी । श्रद्धांजली कार्यक्रम में दो मिनट का शोक रखा गया । उत्तर – प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मा. श्री कल्याण सिंह के राजनीति में अहम भूमिका रही है। मा. कल्याण सिंह की राजनीति में छवि साफ – सुथरा रही है। मा. कल्याण सिंह इस दुनिया में नही रहे लेकिन इनके द्वारा किये गये कार्यो से राजनीति में नाम अमर रहेंगा । मा. कल्याण सिंह पिछड़े वर्गो के सबसे बडे़ नेता थे । मा . कल्याण सिंह ने बड़ी मेनहत करके राजनीति में अपनी अमिट छाप छोड़ गये है। ई. वीरेन्द्र कुमार मिश्र ने कहा कि हमें मा . पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के आचरण से सीख लेनी चाहिए । और हमें इसके विचारो को धारण करने का संकल्प लेना चाहिए । शोक सभा में मुख्य अतिथि ई. वीरेन्द्र कुमार मिश्र, अनिल उपाध्याय, शिवम् तिवारी,
गुड्डू तिवारी,अभिषेक त्रिपाठी, राजेश त्रिपाठी, पंकज पटेल, सरदार अहमद अंसारी,विनोद गुप्ता,धरम गुप्ता, गुड्डू कसौधन, विवेक चौधरी,रमेश यादव,हरीराम गुप्ता,प्रिंस मिश्र ,उमेश चंद्र मिश्र, सूरज तिवारी आदि सैकडों लोग उपस्थित रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ