Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बिना किसी भेद-भाव के पूरी पारदर्शिता के साथ होगा सदर क्षेत्र का विकास :राजकुमार पाल

 

रोशनी से जग-मग होगा सदर क्षेत्र के एक सैकडा गांव,बनेगा पूरे ईश्वर नाथ शिवाला मंदिर द्वार

एस के शुक्ला

प्रतापगढ़।सदर विधानसभा के विकास के लिए संकल्पित हूं।अभी तक कोरोना के चलते विकास कार्य बाधित रहा किंतु अब सदर क्षेत्र में विकास का पहिया घूम चुका है जो रुकने वाला नहीं है। उक्त बातें सदर विधायक राजकुमार पाल ने एक मुलाकात के दौरान कहीं।उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार होगा तथा विकास के मामले में पूरी पारदर्शिता के साथ बिना किसी भेद-भाव के किया जा रहा है। सदर विधायक राजकुमार पाल ने देते हुए बताया कि नगर क्षेत्र के पूरे ईश्वर नाथ स्थित पौराणिक शिवाला मंदिर तक पहुंचने के लिए मीरा भवन के निकट एक भव्य द्वार की स्वीकृति मिल गई है, शीघ्र ही उस पर कार्य प्रारंभ होगा। उक्त द्वार करीब 9लाख रुपए की लागत से निर्मित होगा। विधायक ने बताया कि  ग्रामीणों की मांग पर इस द्वार का निर्माण पूरे ईश्वर नाथ की प्रधान रही समाज सेविका राजकुमारी पाल के स्मृति में शिवाला मंदिर द्वार के नाम से बनेगा। विधायक ने बताया कि पूरे ईश्वर नाथ का पौराणिक स्थल शिवाला मंदिर जहां हाईमास्क की रोशनी से जगमगाएगा वहीं उक्त गांव के साथ ही सदर विधान सभा के एक सैकडा के करीब गांव शीघ्र ही हाईमास्क की दूधिया रोशनी से जगमगाएगा । उन्होंने कहा कि पूरे ईश्वर नाथ वार्ड के विकास के लिए उपभोक्ता संरक्षण फोरम से गाय घाट मार्ग को जोड़ने वाली सड़क के निर्माण हेतु पत्र लिखा गया है उसकी भी स्वीकृति मिलते ही सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। विधायक ने  कहां कि सदर विधानसभा को क्षेत्र को एक आदर्श विधानसभा का दर्जा दिलाने के लिए कटिबद्ध हूं।उन्होंने कहा कि सदर विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में विकास का रथ चल चुका है,जो अब प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के प्रेरणा एवं आर्शीवाद से रुकने वाला नहीं।

_____________________________________

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे