रजनीश ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। परसपुर क्षेत्र के ग्राम चंदापुर किटोली के पास एल्गिन चरसडी बांध की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। बांध में हो रही कटान से बांध को बचाने की जद्दोजहद जारी है। मौके पर जिले के आला अधिकारी जमे हुए हैं। नदी की धारा लगातार कटान की ओर रुख करती जा रही है। जिससे आस-पास के गांव में लोगों की धड़कनें तेज हो गई हैं। लोगों का पलायन सुरक्षित स्थानों की तरफ शुरू हो गया है। मौके पर जुटे उप जिला अधिकारी एवं राजस्व के अधिकारी, कर्मचारी लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने में लगे हुए हैं। इसके अलावा जिन लोगों ने बांध पर शरण ले रखी है उन्हें त्रिपाल छाजन एवं खाने पीने की व्यवस्था कराया जा रहा है। बाढ़ चौकियों को एलर्ट कर कर्मचारियों की तैनाती कर दी गई है। एल्गिन चरसडी बांध में ग्राम चंदापुर किटोली के निकट हो रही कटान को रोकने में रुक-रुक कर हो रही बारिश बाधा बनती जा रही है जिससे बांध की उल्टी गिनती शुरू है। मंगलवार की सुबह भोर में जिलाधिकारी मारकंडेय शाही और जिले के अन्य अधिकारियों ने कटान स्थल का निरीक्षण किया और बांध को बचाने की कवायद को तेज करने के निर्देश दिए। सोमवार की रात्रि से ही उप जिलाधिकारी हीरालाल और सिंचाई विभाग के अधिकारी मौके पर ही जमे हुए हैं। मंगलवार शाम तक बांध को मजबूत करने का काम चलता रहा। उसके बावजूद बांध की मजबूती संभव नहीं हो पा रही है। बांध के आसपास बसे गांव में लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए डुग्गी मुनादी कराने के साथ-साथ राजस्व कर्मचारियों एवं पुलिस कर्मचारियों ने मिलकर लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने का काम शुरू कर दिया है। इसके अलावा लोगों का पलायन भी शुरू हो गया है। उप जिलाधिकारी हीरालाल ने बताया कि वे स्वयं बांध पर मौजूद रहकर राजस्व कर्मियों एवं पुलिस कर्मियों के साथ गांव को खाली कराने तथा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाएं ले जाने की कार्रवाई में जुटे हुए हैं। बांध पर मौजूदगी रखकर उसका कार्य कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि नदी की कटान जब तेज होती है तो बांध में कटान शुरू हो जाती है इसलिए एहतियातन मौके कार्य में तेजी लाई गई है। इसके साथ ही बाढ़ की भी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ