रजनीश/ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। नगर पालिका परिषद के नाले से आ रहे गंदे पानी के भराव से परेशान ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी किया। मामला विकास खंड करनैलगंज अंतर्गत ग्राम करुआ के राजस्व ग्राम कुम्हरगढ़ी से जुड़ा है। यहां नगर पालिका करनैलगंज के नाले के रास्ते नगर का पानी पहुंच रहा है। जिससे गांव को जाने वाले रास्ते पर जल भराव की स्थित लगातार बनी है। यही नही खेतों में जलभराव की वजह से फसल नष्ट हो रही है। जिससे परेशान ग्रामीणों ने शुक्रवार की शाम को प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी किया। राजेश, धर्मेंद्र, योगेश आदि ग्रामीणों ने बताया कि नगर के तालाबों की लगातार पटाई होंने के कारण नगर का पानी नाले के रास्ते गांव की तरफ जा रहा है। जिससे जल भराव की समस्या उत्पन्न हो गई है। इसका निराकरण नही हुआ तो समस्या बढ़ती जायेगी। ग्रामीणों ने नगर का पानी गांव की तरफ आने से रोंकते हुये समस्या का समाधान कराने की मांग की है। अमरेश, विकास, फूलादेवी, रतीदेवी आदि महिला पुरुष मौजूद थे। एसडीएम हीरालाल ने बताया कि मामला संज्ञान में नही है, फिर भी यदि ऐसा है तो जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ