वासुदेव यादव
अयोध्या। बाबा बंसी वाले अन्नपूर्णा आश्रम समिति हरिद्वार के तत्वाधान में राम नगरी अयोध्या में विगत 14 अगस्त से अनवरत भंडारा आयोजित किया जा रहा है। यह भण्डारा 22 अगस्त तक जारी रहेगा। जिसमें प्रतिदिन 10 से 12 हजार राम भक्त गण अलग-अलग कुल 5 जगहों पर प्रसाद ग्रहण कर अपना जीवन धन्य कर रहे हैं।
ज्ञात हो कि विगत 7 जुलाई को बाबा बंसी वाले का साकेतवास हो गया था। उनके मिशन को उनके अनुवाई सतत आगे बढ़ा रहे हैं। अयोध्या के संतो महंतों, समजसेवियो ने उनके इस परमार्थ सेवा संत सेवा गरीब सेवा के कार्यों की भूर भूर सराहना की है। हरिद्वार के बंसी वाले बाबा के मिशन से जुड़े सेवकदार रविंदर त्यागी, मदन शर्मा, दिनेश चौधरी, महावीर सिंह, रविंदर त्यागी व मदन मोहन शर्मा के नेतृत्व में राम नगरी अयोध्या के नयाघाट स्थित नारायण आश्रम पर अनवरत सुबह 6 बजे से लेकर रात 10 बजे तक निशुल्क भंडारे का आयोजन किया जा रहा है।
बता दे कि बंसी वाले बाबा अपने जीवन काल में अनवरत भंडारा कराते रहते थे। उनके इस मिशन को उनके अनुयाई व भक्तगण आगे बढ़ा रहे हैं जो कि एक बहुत ही सराहनीय पुनीत व प्रशंशा का कार्य है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ