वासुदेव यादव
अयोध्या। सुंदर शीश महल मंदिर का नया महन्त रामभूषणदास 'कृपालुजी' को अयोध्या के धर्माचार्यों ने कंठी चद्दर व तिलक लगाकर बनाया।
इससे पूर्व मंदिर में विधि-विधान पूर्वक पूजन अर्चन व अन्य धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किया गया। यहां आयोजित महंती समारोह में अयोध्या के सभी प्रमुख धर्माचार्य गण शामिल रहे। राजा दशरथ महल मंदिर के महंत बिंदु ग़दाचार्य स्वामी देवेंद्र प्रसादाचार्य, जानकी घाट मंदिर के महंत रसिक पीठाधीश्वर महंत जनमेजय शरण, दिगंबर अखाड़ा के महंत सुरेशदास, मणिरामदास छावनी के उत्तराधिकारी महंत कमल नयन दास, महंत अभिरामदास, श्री राम वल्लभा कुंज मंदिर के अधिकारी राजकुमार दास, जगद्गुरु डॉ राघवा चार्य, महन्त राम दिनेशाचार्य, महन्त रामदास, महन्त गिरिशदास आदि ने रामभूषणदास कृपालुजी को महंती का दायित्व सौपे।
इस दौरान मंदिर में विराट संत महंत शिष्य आदि का भंडारा आयोजित किया गया। भंडारे में आए समस्त संत महंत और धर्माचार्य को नवनियुक्त महन्त राम भूषण दास कृपालुजी ने अंग वस्त्र और दक्षिणा आदि भेंट कर स्वागत सम्मान किए। इस महंती समारोह में महंत रामशरण दास, महन्त अवधेश कुमारदास, नागा रामलखनदास, महन्त विवेकाचार्य, महन्त गणेशानंद, महंत रामजीदास, महन्त छोटू शरण, महंत मनीषदास, पार्षद घनश्यामदास,महन्त संजय दास, पहलवान हेमन्तदास, पुजारी रमेशदास, पुजारी राजूदास, पंडित विष्णु प्रसाद नायक, महंत माधवदास, महन्त जयरामदास, महंत गौरीशंकरदास, डॉक्टर महेशदास आदि शामिल रहे
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ