Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

करनैलगंज:ग्रामीण इलाके में कोरोना टीकाकरण कार्य में लगातार लाई जा रही तेजी

रजनीश/ज्ञान प्रकाश 

करनैलगंज(गोंडा)। कोरोना संक्रमण के रोकथाम एंव संभावित तीसरी लहर की आशंका के बीच शहरी व ग्रामीण इलाके में कोरोना टीकाकरण कार्य में लगातार तेजी लाई जा रही है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शत प्रतिशत लोगों के टीकाकरण के लिए गांव-गांव में शिविर लगाए जा रहे हैं। उसी क्रम में ग्राम पंचायत सकरौरा ग्रामीण के मजरा छतईपुरवा में आशा संगनी गिरिश नन्दनी की अगुवाई में कृष्ण मुरारी तिवारी के चौपाल में कोविड टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें गांव के 18 वर्ष से ऊपर आयु के महिला व पुरुषों को टीका लगाया गया। इस शिविर के माध्यम से 200 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था। मगर नेटवर्क समस्या के चलते रजिस्ट्रेशन करने में बाधा उत्पन्न हुई और लक्ष्य के सापेक्ष करीब 100 ग्रामीणों का ही टीकाकरण किया जा सका। ग्रामीणों ने जागरुकता का परिचय देते हुए शिविर स्थल पर पहुंचकर उत्साह से टीका लगवाया। टीकाकरण कर रही उर्मिला मिश्रा ने टीके का पहला टीका लगवा चुके ग्रामीणों को निर्धारित समयान्तराल में दूसरा टीका टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया। टीकाकरण टीम के एसएन मनोज कुमार ने बताया कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वर्तमान में टीका ही सबसे उचित व प्रभावी माध्यम है, इसीलिए शत-प्रतिशत ग्रामीणों को टीकाकृत करने का प्रयास किया जा रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. सुरेश चन्द्रा ने क्षेत्र के नागरिकों से अपील की है, कि जिनकी आयु 18 वर्ष से ऊपर है, मगर अभी तक कोविड का टीका नहीं लिए हैं, ऐसे लोग अपने नजदीकी टीकाकरण स्थल पर जाकर टीका जरूर लगवाएं साथ ही टीकाकरण के बाद भी मास्क, सैनेटाइजर तथा आवश्यक शारीरिक दूरी का अनिवार्य रूप से पालन करें। ताकि कोरोना संक्रमण से बचा जा सके।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे