अयोध्या,उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की घोषणापत्र समिति(मेनिफेस्टो कमेटी) आगामी 28 अगस्त को अयोध्या पहुंच रही है जो जन सामान्य के सभी वर्गों से मिलकर उनसे रूबरू होगी एवं 2022 विधानसभा चुनाव हेतु उनकी राय क्या है संकलित करके शीर्ष नेतृत्व को भेजेगी जिसे उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 घोषणा पत्र में उनकी जायज मांगों को सम्मिलित किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम को अंतिम रूप प्रदान करने हेतु वरिष्ठ कांग्रेसजनों की तैयारी बैठक पार्टी कार्यालय कमला नेहरू भवन में की गई जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव व संचालन प्रवक्ता मोहम्मद शरीफ ने किया। बैठक में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष/पूर्व सांसद डॉ निर्मल खत्री,अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव रोहित चौधरी,प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी ने उपस्थित कांग्रेसजनों से चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश देखकर सभी की जिम्मेदारी सुनिश्चित कर होने वाले कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया। प्रवक्ता मोहम्मद शरीफ ने बताया दिनांक 28 अगस्त को उत्तर प्रदेश कांग्रेस घोषणा पत्र समिति चेयरमैन पूर्व मंत्री सलमान खुर्शीद जी के नेतृत्व में प्रातः 10:00 रुदौली विधानसभा के रानी मऊ में किसान चौपाल कर किसानों से रूबरू होगी एवं उनकी राय लेगी,बीकापुर विधानसभा के ग्राम कटरौली में अनुसूचित जाति की महिलाओं की चौपाल आयोजित कर उनकी समस्याओं से अवगत होकर उनसे संवाद कर उनकी राय लेगी तत्पश्चात होटल शाने अवध में दिन में 12:00 बजे से सभी वर्गों के प्रतिनिधि मंडलों और जन सामान्य से मुलाकात कर उनकी राय लेकर 2022 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव घोषणा पत्र में उनकी हर जायज मांगों को सम्मिलित करेगी तत्पश्चात 4:00 प्रेस के सम्मानितजनों से मुखातिब होकर प्रेसवार्ता करेंगे। जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव ने जनपद के सभी वर्ग के लोगों,आम नागरिकों,बजुर्गों, महिलाओं,युवाओं,मजदूर भाइयों से अपील है कि दिन में 2:00 बजे होटल शाने अवध पहुंचकर समिति से मिलकर कांग्रेस घोषणा पत्र अपनी जनहित बातों को शामिल कराने हेतु अपनी राय दे। बैठक में प्रमुख रूप से एआईसीसी सदस्य राजेंद्र प्रताप सिंह,उग्रसेन मिश्रा,प्रदेश सचिव सुनील पाठक,पूर्व जिला अध्यक्ष रामदास वर्मा,महिला कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष मधु पाठक,किसान कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राकेश यादव,जिला उपाध्यक्ष वेद सिंह कमल,रामनरेश मौर्य,महानगर उपाध्यक्ष उमेश उपाध्याय,पूर्व सैनिक विभाग के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह सैनिक,अब्दुल हकीम,अजीत वर्मा,प्रवीण श्रीवास्तव,भीम शुक्ला,अजमल खलील,फिरोज अंसारी,बलबीर सिंह कोरी,राघवेन्द्र प्रताप सिंह आदि कांग्रेसी नेता मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ