रजनीश/ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। शनिवार दोपहर बाद करनैलगंज के सरयू पुल से सरयू नदी में एक युवक ने छलांग लगा दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम ने कोतवाल को सूचना दी। जिस पर भारी संख्या में पुलिस बल सरयू घाट पर पहुंच गया और गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश शुरू कराई। शाम तक युवक की तलाश नहीं हो पाई। बताया जा रहा है कि एक युवक करनैलगंज नगर से 3 किलोमीटर दूर सरयू पुल पर अपनी साइकिल और मोबाइल चप्पल, एक झोला छोड़कर सरयू नदी में कूद गया। जिसकी सूचना आसपास के लोगों ने डायल 112 को दी। मौके पर डायल 112 के पुलिसकर्मियों ने पहुंचकर इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दिया। जिस पर कोतवाल प्रदीप कुमार सिंह, उप निरीक्षक कौशल किशोर भार्गव, उपनिरीक्षक मोहम्मद आलम सहित कई अन्य कर्मचारी पहुंचे। मौके की स्थिति को देखते हुए गोताखोरों को बुलाया गया, गोताखोरों के माध्यम से नदी में कूदे युवक की तलाश तेजी से शुरू की गई। मगर शाम तक उसका कोई पता नहीं चल सका। कोतवाल प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि मौके पर एक साइकिल, मोबाइल और एक झोला, चप्पल रखा हुआ मिला है। झोले में कपड़े व आधार कार्ड मिला है। आधार कार्ड पर बाबू यादव पुत्र झगरू उम्र 37 वर्ष ग्राम बेलवा सम्मय टपरा सकरौरा ग्रामीण लिखा हुआ है। अभी तक युवक की तलाश नहीं हो पाई है। तलाश के बाद पूरी तरह उसकी शिनाख्त कर ली जाएगी। हालांकि आधार कार्ड के मुताबिक उसके परिजनों को मौके पर बुला लिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ