रजनीश/ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। शनिवार को करनैलगंज तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान उप जिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित अन्य अधिकारी जन समस्याओं की सुनवाई कर रहे थे। उस दौरान सभा कक्ष में बैठे एक अधिकारी नींद को रोक नहीं पाए और सोते हुए उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वीडियो
उप जिलाधिकारी ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए जांच करके कार्रवाई की बात कही है। शनिवार को करनैलगंज तहसील में आयोजित होने वाले संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में होना था। मगर जिलाधिकारी द्वारा करनैलगंज में आयोजित तहसील दिवस में शामिल न होने के चलते उप जिलाधिकारी हीरालाल एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी मुन्ना उपाध्याय ने जन समस्याओं को सुना। जन सुनवाई के दौरान अधिकारियों की उपस्थिति सभाकक्ष में थी। उसी बीच एक सिंचाई विभाग के अधिकारी कुर्सी पर बैठे अपनी नींद को रोक नहीं पाए और सोते हुए उनका वीडियो किसी के द्वारा बनाकर वायरल कर दिया गया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उप जिलाधिकारी हीरालाल ने संज्ञान लेते हुए इसकी जांच कर संबंधित के विरूद्ध कार्रवाई की संस्तुति किए जाने की बात कही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ