रजनीश ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा शुक्रवार को नगर के कन्हैया लाल इंटर कालेज में प्रथम पाली की परीक्षा सुबह दस बजे से दोपहर 12 बजे तक और द्वितीय पाली की परीक्षा अपरान्ह तीन बजे से पांच बजे तक सकुशल संपन्न हुई। जिसमें 960 के सापेक्ष 821 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी जबकि 139 परीक्षार्थियों ने परीक्षा ही छोड़ दी। सुबह से ही लगातार हो रही बारिश व कड़ी निगरानी में सुबह 10 बजे से परीक्षा शुरू हुई। परीक्षा शुरू होने के पहले केंद्र के बाहर परीक्षार्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी। भीगते हुए आनन फानन में परीक्षा केंद्र पर पहुंचने की होड़ परीक्षार्थियों में दिखाई दी। शासन के निर्देश पर परीक्षा केंद्रों के आस-पास फोटो कॉपी की दुकानें बंद करा दी गई थी। प्रवेश पत्र निकलवाने व आधार कार्ड फ़ोटोकॉपी के लिए परीक्षार्थियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। रेलवे स्टेशन के सामने होटलों पर परीक्षार्थियों व अभिभावकों का जमावड़ा लगा रहा। एसडीएम हीरालाल, कोतवाल प्रदीप कुमार सिंह सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी चक्रमण कर परीक्षा को संपन्न कराने के लिए सक्रिय नजर आए। वहीं सुरक्षा के दृष्टिगत केंद्र के बाहर पुलिसकर्मी बारिश में भीगते हुए चेकिंग गेट पर मुस्तैद दिखाई दिए। प्रधानाचार्य डीपी मौर्य ने बताया प्रथम पाली में पंजीकृत 480 परीक्षार्थियों में 66 अनुपस्थित रहे 414 ने परीक्षा दी। वहीं द्वितीय पाली में पंजीकृत 480 परीक्षार्थियों में 73 अनुपस्थित रहे 407 ने परीक्षा दी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ