मेहदावल विस्तार में शामिल सीयर गांव का मामला
आलोक कुमार बर्नवाल
सन्तकबीरनगर। मेहदावल थाना क्षेत्र के सीयर गांव का मामला जहां के निवासी सामाजिक कार्यकर्ता एवं कवि राजेंद्र बहादुर सिंह मेहदावल थानाध्यक्ष पर निर्माण कार्य ना रुकवाने का आरोप लगाते हुए एसपी को प्रार्थना पत्र दिया गया। जहां प्रार्थी राजेंद्र बहादुर सिंह ने अपने पटीदार पर आरोप लगाया कि उनको केवट जाति दर्शाकर फर्जी रूप से पट्टा कराने का आरोप लगाया है और पट्टा निरस्त कराने का मामला अपर जिलाधिकारी के न्यायालय में लंबित है विपक्षी पर पूर्व में 419, 420 व 120 बी के तहत परिवाद भी सीजेएम कोर्ट संत कबीर नगर के न्यायालय में वाद लंबित है। शुक्रवार को प्रार्थी द्वारा संत कबीर नगर के पुलिस अधीक्षक को एक प्रार्थना पत्र प्रार्थी राजेंद्र बहादुर सिंह ने पुलिस अधीक्षक से अनुरोध किया। विपक्षी द्वारा निर्माण कराए जा रहे आवास का निर्माण रुकवा कर न्यायसंगत कार्यवाही की मांग किया गया है। प्रार्थी ने प्रार्थना पत्र में बताया कि पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर फर्जी तरीके से कराई जा रही पट्टे की भूमि पर निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जिसको थानाध्यक्ष द्वारा निर्माण कार्य रुकवाने में कोई भी कार्य नही किया जा रहा है। पीड़ित ने प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग किया गया है। जो न्याय हित मे है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ