Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

Sant kabir nagar प्रसव पूर्व जांच जरूर कराएँ, जच्चा-बच्चा को सुरक्षित बनाएं



मातृ मृत्‍यु दर को रोकने के लिए चल रहा है अभियान
हर माह की नौ तारीख को स्वास्थ्य केन्‍द्रों पर होती है गर्भवती की मुफ्त जाँच
आलोक कुमार बर्नवाल
सन्तकबीरनगर। प्रधानमन्‍त्री सुरक्षित मातृत्‍व अभियान से जच्‍चा - बच्‍चा को बड़ी बीमारी के खतरे से बचाने तथा मातृ मृत्‍यु दर को रोकने में काफी मदद मिल रही है । जिले के हर प्राथमिक,सामुदायिक और जिला अस्‍पताल में गर्भवती की हर महीने की नौ तारीख को सम्‍पूर्ण जांच की जाती है । इसलिए गर्भवती को इस दिवस पर उच्‍च स्‍वास्‍थ्‍य इकाइयों पर जाकर जांच जरूर करानी चाहिए । इस दौरान सभी कोविड प्रोटोकाल का पालन अवश्य करें।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ इन्द्र विजय विश्वकर्मा ने बताया कि गर्भावस्था के समय कई बीमारियों की आशंका रहती है । इस योजना के जरिये गर्भवती के अंदर जागरूकता फैलाने का मकसद यह है कि वह गर्भावस्‍था के दौरान स्‍वास्‍थ्‍य के प्रति सजग रहें । जिले के हर मातृ शिशु कल्‍याण केन्‍द्रों पर आशा के जरिए एएनएम उन्‍हें बुनियादी सुविधाएं उपलब्‍ध करवाती हैं, लेकिन उनकी एक बार विशेषज्ञ चिकित्‍सक से जांच अति आवश्‍यक है। इसीलिए एएनएम और आशा को हर माह की नौ तारीख को गर्भवती को उच्‍च स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्रों पर विशेषज्ञों की निगरानी में पूरी जांच कराने के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान डाइबिटीज, एनीमिया, सीवियर एनीमिया, हाई ब्‍लड प्रेशर की जांच के साथ ही हाई‍ रिस्‍क प्रेग्‍नेन्‍सी (उच्च जोखिम वाली गर्भावस्था) चिन्हित की जाती है। इसीलिए इसे एचआरपी डे के नाम से भी लोग जानते हैं | इसके साथ ही जोखिम के हिसाब से लाल, नीला व पीला स्‍टीकर प्रयोग किया जाता है। लाल स्‍टीकर उच्‍च जोखिम की गर्भावस्‍था , नीला स्‍टीकर बिना किसी जोखिम की गर्भावस्‍था तथा पीला स्‍टीकर अन्‍य समस्‍याओं को इंगित करता है। इसलिए आवश्‍यक है कि गर्भावस्‍था के 3 से 6 माह के भीतर गर्भवती की जांच एक बार अवश्‍य कर ली जाए।

निगरानी के लिए अधिकारियों को दी गयी जिम्मेदारी

नौ जुलाई को मनाए जाने वाले एचआरपी डे के सहयोगात्‍मक पर्यवेक्षण के लिए अधिकारियों की तैनाती कर दी गई है । सीएचसी खलीलाबाद में अपर मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी डॉ मोहन झा, पीएचसी बघौली में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ एस रहमान, सीएचसी सांथा में डीपीएम विनीत कुमार श्रीवास्‍तव, सीएचसी नाथनगर में डीसीपीएम संजीव कुमार सिंह, सीएचसी हैसर में इम्तियाज अहमद, डीपीसी , जिला चिकित्‍सालय में हास्पिटल मैनेजर फैजान अली, पीएचसी मगहर में अरबन हेल्‍थ कोआर्डिनेटर सुरजीत कुमार, सेमरियांवा में अबू बकर, मेंहदावल में मोहम्मद बशीर अहमद, सीएचसी पौली में जयेन्द विक्रम सिह तथा बेलहर में डॉ जगदीश की तैनाती की गई है।

हर माह के नौ तारीख को होती है जांच

अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ मोहन झा ने बताया कि हर महीने की नौ तारीख को सीएचसी, पीएचसी और जिला अस्‍पताल में प्रधानमन्‍त्री सुरक्षित मातृत्‍व अभियान के तहत गर्भवती की मुफ्त जांच की जाती है। इसके साथ ही उपकेन्‍द्रों पर तैनात एएनएम को निर्देश दिए गए हैं कि कार्यक्षेत्र के अन्‍तर्गत आने वाली गर्भवती की कम से कम एक बार उच्‍च केन्‍द्रों पर ले जाकर सम्‍पूर्ण जांच करवा दें।

विशेषज्ञ से जांच जरूरी

स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ विजय गुप्ता बताते हैं कि गर्भवती की जांच आशा और एएनएम स्‍तर पर उपकेन्‍द्रों पर होती रहती है, लेकिन सरकार की मंशा यह है कि गर्भावस्‍था में कम से कम एक बार विशेषज्ञ के जरिए उनकी जांच कर ली जाए। इससे गर्भावस्‍था में चल रही महिला की हाईरिस्‍क प्रेगनेन्‍सी आदि का पता चल जाता है। उसी हिसाब से उसका उपचार होता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे