अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित सेंट जेवियर्स हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र छात्राओं ने इंटरमीडिएट परीक्षा में एक बार फिर परचम लहराते हुए जिले में अपना दबदबा कायम रखा है । छात्र छात्राओं के अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रधानाचार्य डॉ नितिन कुमार शर्मा, प्रबंध निदेशक सुजाता आनंद तथा सह प्रबंध निदेशक सुयश कुमार ने
सभी छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई दी है ।
सेंट जेवियर्स हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ नितिन कुमार शर्मा ने बताया कि इस वर्ष भी विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अच्छा प्रदर्शन किया है । उन्होंने इसके लिए सभी को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है । डॉक्टर शर्मा ने कहा कि कोरोना काल के कारण ऑनलाइन पढ़ाई कराई गई । यदि विद्यालय खुले होते हैं तो बच्चों का प्रदर्शन और बेहतर होता ।
उन्होंने बताया कि श्रीजन मिश्रा ने 96.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, अपूर्व मिश्रा व ऋषभ अग्रवाल ने 96% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान उत्कर्ष सिंह, शांभवी मिश्रा व सुनिधि जयसवाल ने 95.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान, उत्कर्ष गोयल, आकर्ष दुबे व कशमा सिंह ने 95.6 अंक प्राप्त कर चतुर्थ स्थान तथा अनुष्का श्रीवास्तव ने 95.4 अंक प्राप्त कर पांचवा स्थान प्राप्त किया है । उन्होंने बताया कि विद्यालय के 20 छात्र छात्राओं ने 90% से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है । विद्यालय में टॉप टेन सूची में सृजन मिश्रा, अपूर्व मिश्रा, ऋषभ अग्रवाल, उत्कर्ष सिंह, शांभवी मिश्रा, सुनिधि जयसवाल, उत्कर्ष गोयल, आकर्ष दुबे, कश्मा सिंह, अनुष्का श्रीवास्तव, जतन मोदी, राज गुप्ता, उम्मे अभीहा रिजवी, सचिन श्रीवास्तव, खुशी सिंह तथा अमन मोरिया शामिल हैं । इसके अलावा 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वालों में अमन मौर्य, अर्चिता त्रिपाठी, अनुकृति सिंह, नितिन तिवारी, हर्ष गुप्ता, आनंद गुप्ता, शताक्षी तिवारी, रजनी तिवारी, पंकज मिश्रा, सुधीर गुप्ता, आशुतोष कसौधान, वैष्णवी शुक्ला, सौरभ पांडे, सैफ अहमद, अभिमन्यु कुमार, प्रतीक्षा श्रीवास्तव, आयुष मिश्रा, आस्था श्रीवास्तव तथा अभिषेक सिंह शामिल हैं ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ